दिल्ली में बारिश ने बढ़ाई ठंड, उत्तर भारत के इन शहरों में भी बढ़ेगी ठिठुरन
Advertisement

दिल्ली में बारिश ने बढ़ाई ठंड, उत्तर भारत के इन शहरों में भी बढ़ेगी ठिठुरन

​कोहरे और बारिश की वजह से दिल्ली आ रही 12 ट्रेनें गुरुवार को दो से पांच घंटे देरी से चल रही हैं

(फोटो साभार - ANI)

नई दिल्ली: दिल्ली (delhi) में गुरुवार सुबह हल्की बारिश (rain) ने ठंड (cold) बढ़ा दी है. शहर पर आज घना कोहरा (fog) छाया हुआ है. इसके साथ उत्तर भारत के कई इलाकों में भी हल्की बारिश होने की संभावना है.  

दिल्ली से सटे इलाकों जैसे ग्रेटर नोएडा, बल्लभगढ़, सिकंदराबाद, गुलोठी, हापुड़, होडल, खैर, जट्टारी, बरसाना, दादरी, मोदीनगर, बिजनौर, झज्जर के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ-साथ गरज के साथ बारिश होने की संभावना है. 

उत्तर प्रदेश के इन इलाकों में हो सकती है बारिश
आगरा, हाथरस, अलीगढ़, बुलंदशहर, गौतम बुद्ध नगर, गाजियाबाद, संभल, बदायूं, बरेली, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, शाहजहाँपुर, फर्रुखाबाद, एटा, मैनपुरी, इटावा, जालौन, झांसी, ललितपुर, हमीरपुर, चित्रकूट, चित्रकूट, प्रतापगढ़, कानपुर (N & D), उन्नाव, रायबरेली, अमेठी, लखनऊ, हरदोई, सीतापुर, बाराबंकी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकरनगर, बहराइच, गोंडा, बलरामपुर, बस्ती, सिद्धार्थनगर, संत कबीर नगर जिलों और आसपास के क्षेत्र.

कई राज्यों में छाया कोहरा
पंजाब के कुछ इलाकों में घना कोहरा छाया हुआ है. इसके साथ ही पश्चिमी राजस्थान, ओडिशा के कुछ इलाके, पश्चिम मध्य प्रदेश,चंडीगढ़ और हरियाणा में कोहरा छाया रहेगा. हिमाचल प्रदेश, राज्स्थान, बिहार, मेघालय में कोहरा छाया रहेगा. 

दिल्ली आ रही 12 ट्रेनें लेट
कोहरे और बारिश की वजह से दिल्ली आ रही 12 ट्रेनें गुरुवार को दो से पांच घंटे देरी से चल रही हैं. मालदा-दिल्ली फरक्का एक्सप्रेस सबसे ज्यादा पांच घंटों की देरी से दिल्ली पहुंच रही है. रेलवे विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.

उन्होंने कहा कि जबकि कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस 4.15 घंटे, पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस 2.30 घंटे, गया-नई दिल्ली महाबोधि एक्सप्रेस तीन घंटे, डिब्रुगढ़-नई दिल्ली ब्रह्मपुत्र मेल चार घंटे, भुनेश्वर-नई दिल्ली दूरंतो एक्सप्रेस 1.45 घन्टे, बरौनी-नई दिल्ली वैशाली एक्सप्रेस 2.15 घंटे, आजमगढ़-नई दिल्ली कैफियत एक्सप्रेस दो घंटे, वाराणसी-नई दिल्ली काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस 2.30 घंटे और रक्सौल-आनन्द विहार सत्याग्रह एक्सप्रेस 2.15 घंटे की देरी से दिल्ली पहुंच रही हैं.

Trending news