वजीरपुर विधानसभा में भी चली केजरीवाल की आंधी, बीजेपी हारी
Advertisement
trendingNow1634192

वजीरपुर विधानसभा में भी चली केजरीवाल की आंधी, बीजेपी हारी

वजीरपुर सीट से आप के राजेश गुप्ता ने लगातार दूसरी बार जीतकर रिकॉर्ड बनाया.

वजीरपुर सीट से आप के राजेश गुप्ता जीते.

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 (Delhi Assembly Election 2020) में वजीरपुर विधानसभा सीट पर आम आदमी पार्टी (AAP) के राजेश गुप्ता ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) के महेंद्र नागपाल को 16,690 वोटों के बड़े अंतर से हरा दिया. आपको बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव 2015 में AAP के राजेश गुप्ता ने BJP के महेंद्र नागपाल को 22,044 वोटों से हराया था. राजेश गुप्ता को 61,208 वोट मिले और महेंद्र नागपाल को मात्र 39,164 वोट मिले थे. वहीं कांग्रेस के उम्मीदवार हरि शंकर गुप्ता तीसरे नंबर पर रहे थे. हरि शंकर गुप्ता को केवल 8,371 वोट मिले थे.

LIVE TV

वजीरपुर विधानसभा सीट के इतिहास की बात करें तो दिल्ली को पूर्ण विधानसभा का दर्जा मिलने के बाद 1993 और 1998 में कांग्रेस को जीत मिली. फिर 2003 में BJP ने कांग्रेस से वजीरपुर सीट छीन ली. साल 2008 में एक बार फिर कांग्रेस ने वजीरपुर सीट जीती और साल 2013 में BJP ने वजीरपुर सीट से जीत हासिल की. दिल्ली विधानसभा चुनाव 2015 में AAP ने वजीरपुर सीट अपने नाम की थी.

Trending news