2015 में कस्तूरबा नगर विधानसभा से AAP के उम्मीदवार मदन लाल ने BJP के प्रत्याशी रविंद्र चौधरी को 15,896 वोटों से हराया था.
Trending Photos
नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 (Delhi Assembly Election 2020) में कस्तूरबा नगर विधानसभा पर आम आदमी पार्टी (AAP) के मदन लाल ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) के रविंद्र चौधरी को 3,165 वोटों से करारी मात दी. पिछले विधानसभा चुनाव में भी मदन लाल जीते थे. आपको बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव 2015 में कस्तूरबा नगर विधानसभा से AAP के उम्मीदवार मदन लाल ने BJP के प्रत्याशी रविंद्र चौधरी को 15,896 वोटों से हराया था. मदन लाल ने कुल 50,766 वोट हासिल किए और वहीं रविंद्र चौधरी को 34,870 वोट मिले थे. कांग्रेस के प्रत्याशी नीरज बसोया को मात्र 11,233 वोट ही मिले थे. साल 2013 के चुनाव में भी AAP के मदन लाल ने कस्तूरबा नगर सीट से जीत दर्ज की थी.
LIVE TV
कस्तूरबा नगर विधानसभा सीट के इतिहास की बात करें तो साल 1993 में दिल्ली को पूर्ण विधानसभा को दर्जा मिलने के बाद हुए 1993, 1998 और 2003 के विधानसभा चुनावों में कस्तूरबा नगर सीट से लगातार BJP ने जीत दर्ज की. फिर साल 2008 में कांग्रेस ने कस्तूरबा नगर सीट हासिल की. इसके बाद साल 2013 और 2015 के चुनावों में AAP लगातार दो बार जीत कर चुकी है.