दिल्ली चुनाव: कांग्रेस ने घोषित किए 54 उम्मीदवारों के नाम, जानिए किसको कहां से मिला टिकट
Advertisement

दिल्ली चुनाव: कांग्रेस ने घोषित किए 54 उम्मीदवारों के नाम, जानिए किसको कहां से मिला टिकट

कांग्रेस ने चांदनी चौक से आम आदमी पार्टी की विधायक रहीं अलका लांबा को टिकट दिया है.

कांग्रेस ने दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी.

नई दिल्ली: कांग्रेस ने 8 फरवरी को होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए शनिवार को 70 सीटों में से अपने 54 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी. पार्टी ने अलका लांबा को चांदनी चौक, गांधी नगर से अरविंदर सिंह लवली और द्वारका से आदर्श शास्त्री को टिकट दिया है. कांग्रेस की पहली सूची मे प्रदेश अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा की बेटी शिवानी चोपड़ा को कालकाजी विधानसभा सीट से टिकट दिया गया है , वहीं कीर्ति आजाद की पत्नी पूनम आजाद को संगम विहार सीट से उम्मीदवार बनाया गया है. कांग्रेस उम्मीदवारों की सूची इस प्रकार है-

fallback

fallback

मालूम हो 70 सदस्यीय दिल्ली विधानसभा के लिए चुनाव आठ फरवरी को होने हैं. मतों की गिनती 11 फरवरी को होगी.

कांग्रेस ने 1998 से 2013 तक लगातार 15 वर्षों तक राष्ट्रीय राजधानी पर शासन किया, मगर 2015 के चुनावों में पार्टी शून्य पर सिमट गई थी. उस चुनाव में आप ने इतिहास रचते हुए 67 सीटें जीतीं, जबकि भाजपा ने तीन सीटें हासिल की.

आप ने सभी 70 सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है, जबकि भाजपा ने अभी तक 57 उम्मीदवारों की सूची जारी की है.

Trending news