दिल्ली: कोरोना रिकवरी रेट में हुआ सुधार, 24 घंटे में 3306 मरीजों ने जीती COVID-19 से जंग
Advertisement

दिल्ली: कोरोना रिकवरी रेट में हुआ सुधार, 24 घंटे में 3306 मरीजों ने जीती COVID-19 से जंग

दिल्लीवासियों के लिए राहत की खबर है. राजधानी दिल्ली (Delhi) में कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित मरीजों के रिकवरी रेट में तेजी से इजाफा हो रहा है. दिल्ली सरकार (Delhi Government) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3306 मरीज ठीक होकर अपने घर वापस लौट गए हैं.

दिल्ली: कोरोना रिकवरी रेट में हुआ सुधार, 24 घंटे में 3306 मरीजों ने जीती COVID-19 से जंग

नई दिल्ली: दिल्लीवासियों के लिए राहत की खबर है. राजधानी दिल्ली (Delhi) में कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित मरीजों के रिकवरी रेट में तेजी से इजाफा हो रहा है. दिल्ली सरकार (Delhi Government) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3306 मरीज ठीक होकर अपने घर वापस लौट गए हैं. अबतक कुल 52,607 मरीज कोरोना से जंग जीतकर स्वस्थ्य हो गए हैं. 

  1. दिल्ली में कोरोना मरीजों के रिकवरी रेट में आया उछाल
  2. एक ही दिन में ठीक हुए 3306 मरीज
  3. अब तक 52,607 मरीज जीत चुके हैं कोरोना से जंग

हालांकि राजधानी में मिले कोरोना के नए मरीजों ने भी आज सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. आंकड़ों पर गौर करें तो रविवार को कोरोना के 2,889 नए मरीज मिले हैं. जबकि पिछले 24 घंटों में 65 लोग कोरोना से जंग हार गए हैं. इसी के साथ ही दिल्ली में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 83,077 तक पहुंच गए हैं. राहत की बात यह है कि इसमें से 52,607 मरीज अभी तक ठीक हो चुके हैं. फिजहाल दिल्ली में कोरोना के कुल 27,847 एक्टिव केस हैं.

ये भी पढ़ें:- लॉकडाउन में नुकसान की भरपाई के लिए स्कूल मालिक बने ब्लैकमेलर, तंग आकर कारोबारी ने की खुदकुशी

एक्टिव मरीजों में करीब 17,148 मरीज होम आइसोलेशन में रहकर अपना इलाज करवा रहे हैं. वहीं सरकारी आंकड़ों की बात करें तो दिल्ली में अब तक 2,623 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है. कोरोना के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर दिल्ली सरकार ने प्रतिदिन होने वाले कोरोना टेस्ट में भी बढ़ोत्तरी की है. जिसके चलते एक दिन में दिल्ली में 20080 टेस्ट हुए हैं. 

LIVE TV

Trending news