सोशल मीडिया पर ग्रुप बनाकर कर रहे थे लड़कियों को लेकर अश्लील बातें, साइबर सेल ने दर्ज किया केस
Advertisement
trendingNow1676601

सोशल मीडिया पर ग्रुप बनाकर कर रहे थे लड़कियों को लेकर अश्लील बातें, साइबर सेल ने दर्ज किया केस

दिल्ली महिला आयोग ने भी दिल्ली पुलिस और इंस्टाग्राम को नोटिस भेजकर मामले की जांच करने को कहा है. 

इंस्टाग्राम को दिल्ली पुलिस ने चिट्ठी लिखकर ग्रुप से जुड़े डीटेल मांगे हैं.

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की साइबर सेल के सामने सोमवार को एक मामला आया जिसमें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म  इंस्टाग्राम पर कुछ लड़के  'ब्वॉयज लॉकर रूम' (Bois Locker Room) नाम से ग्रुप बनाकर लड़कियों की फोटो डालकर अश्लील चैट कर रहे थे. दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने अज्ञात लोगों के खिलाफ आईटी एक्ट 66 और 67A के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. 

दिल्ली महिला आयोग ने भी दिल्ली पुलिस और इंस्टाग्राम को नोटिस भेजकर मामले की जांच करने को कहा है. दिल्ली पुलिस ने इंस्टाग्राम को चिट्ठी लिखकर ग्रुप से जुड़ी डीटेल मांगी है. दरअसल, कुछ नाबालिग लड़के ग्रुप में लड़कियों को लेकर अश्लील चैट कर रहे थे. लड़कियों की अश्लील फोटो डालकर रेप करने की धमकी दे रहे थे. 

fallback

एक ट्विटर यूजर ने ग्रुप के स्क्रीनशॉट लेकर सोशल मीडिया पर डाल दिए, जिसके बाद यह मामला दिल्ली पुलिस की साइबर सेल के सामने आया. हालांकि जांच शुरू होते ही यह ग्रुप इंस्टाग्राम पर डीएक्टिवेट हो गया है. दिल्ली महिला आयोग ने भी दिल्ली पुलिस और इंस्टाग्राम को चिट्ठी लिखकर जानकारी साझा करने के लिखा है. फिलहाल साइबर सेल पूरे मामले की जांच कर रही है.

fallback

ये भी देखें

Trending news