इन 3 शर्तों के साथ अबकी बार दिल्ली में लागू होगा ऑड-ईवन
Advertisement

इन 3 शर्तों के साथ अबकी बार दिल्ली में लागू होगा ऑड-ईवन

दिल्ली सरकार ने स्पष्ट किया है कि अगली बार ऑड-ईवन में महिलाओं या दोपहिया वाहन चालकों को भी छूट नहीं दी जाएगी. 

दिल्ली में प्रदूषण जानलेवा स्तर तक पहुंच गया है. तस्वीर साभार: PTI

नई दिल्ली: प्रदूषण के चलते दिल्ली में खेले गए भारत-श्रीलंका टेस्ट क्रिकेट मैच कई बार बाधित होने के चलते दुनियाभर में भारत की बदनामी हुई थी. साथ ही नेशनल ग्रीन ट्रिब्‍यूनल (एनजीटी) की फटकार के बाद दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने ऑड-ईवन (ODD EVEN) को लेकर बुधवार को एक्शन प्लान पेश किया. नए प्लान में दिल्ली सरकार ने स्पष्ट किया है कि अगली बार ऑड-ईवन में महिलाओं या दोपहिया वाहन चालकों को भी छूट नहीं दी जाएगी. दिल्ली सरकार ने एनजीटी के निर्देशों को आधार बनाकर कहा है कि ऑड ईवन के दौरान दिल्ली में ट्रकों की एंट्री पूरी तरह बंद कर दी जाएगी.

  1. NGT के दबाव में दिल्ली सरकार ने ऑड-ईवन के नियम बदले
  2. ऑड-ईवन में महिलाओं को भी नहीं मिलेगी छूट
  3. ऑड-ईवन लागू होनेे पर दिल्ली में ट्रकोंं की एंट्री पर रहेगी रोक

नए एक्शन प्लान में ऑड-ईवन की होंगी ये 3 शर्तें
1. दिल्ली में ऑड-ईवन लागू होने के दौरान इसमें महिलाओं को छूट नहीं दी जाएगी.
2. ऑड-ईवन दोपहिया वाहन चालकों पर भी लागू होगा.
3. ऑड ईवन के दौरान ट्रकों की दिल्ली में एंट्री पूरी तरह बंद होगी.

प्रदूषण कम करने के लिए दिल्ली सरकार ने NGT से किए ये 3 वादे
1. दिल्ली सरकार ने NGT से कहा है कि वह प्रदूषण का स्तर कम करने लिए सड़कों पर 4,000 बसें उतारी जाएंगी. ताकि निजी वाहनों का चलन कम किया जा सके.
2. दिल्‍ली सरकार ने बताया कि इसमें प्रदूषण का स्तर 'गंभीर' होने पर निर्माण कार्यों पर रोक लगाई जाएगी.
3. दिल्ली में प्रदूषण फैलाने वालों पर बड़े पैमाने पर FIR दर्ज किए जाएंगे.

मालूम हो कि पिछले दिल्ली में प्रदूषण का स्तर बढ़ने पर एनजीटी ने दिल्ली सरकार की ओर से ऑड-ईवन योजना में दी गई छूट की कड़ी निंदा करते हुए कहा था कि इस स्कीम को बिना किसी रियायत के लागू किया जाना चाहिए. दिल्ली में दिल्ली में पिछले दो बार में लागू ऑड-ईवन स्कीम में सरकार ने महिला चालक, दुपहिया वाहनों, स्कूल यूनिफार्म पहने बच्चे वाले वाहनों और वीवीआईपी गाड़ियों को छूट दी गई थी.

Trending news