छात्रों का रियायती पास अब AC बसों में भी चलेगा, दिल्ली सरकार ने लागू किया फैसला
Advertisement
trendingNow1468895

छात्रों का रियायती पास अब AC बसों में भी चलेगा, दिल्ली सरकार ने लागू किया फैसला

छात्रों का 100 रुपये महीने का रियायती पास अबतक केवल दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) की गैर वातानुकूलित बसों और क्लस्टर (नारंगी) बसों में ही चलता था.

(फाइल फोटो)

नई दिल्ली: दिल्ली के कॉलेजों और स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों को बड़ी राहत देते हुए राज्य सरकार ने विद्यार्थियों के रियायती पास को डीटीसी की वातानुकूलित (एसी) बसों में भी लागू कर दिया है. छात्रों का 100 रुपये महीने का रियायती पास अबतक केवल दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) की गैर वातानुकूलित बसों और क्लस्टर (नारंगी) बसों में ही चलता था.

दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलौत ने शुक्रवार को कहा कि एसी बसों में छात्रों के रियायती पास वैध करने के लिए अधिसूचना जारी कर दी है और निर्णय को लागू कर दिया गया है. गहलौत ने ट्वीट किया,‘दिल्ली के छात्रों को बधाई. आपकी सरकार ने वायदा किया था, अब आपका पास एसी बसों में भी वैध है. अधिसूचना जारी कर दी गई है और फैसले को अब लागू कर दिया गया है.’

गौरतलब है कि पिछले महीने, दिल्ली सरकार के मंत्रिमंडल ने छात्रों के रियायती पास को एसी बसों में भी लागू करने के लिए परिवहन विभाग के एक प्रस्ताव को मंजूरी दे दी थी.

सरकार विकसित करेगी सिग्नेचर ब्रिज पर सुरक्षित ‘सेल्फी प्वाइंट’
वहीं दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि सिग्नेचर ब्रिज पर सुरक्षित ‘सेल्फी प्वाइंट’ विकसित करें और विषय आधारित रोशनी के लिए विशेष विद्युत उपकरण लगाए जायें जिससे इसे ‘वास्तव में प्रतिष्ठित पर्यटन स्थल’ बनाया जा सके.  अतिरिक्त मुख्य सचिव (पीडब्ल्यूडी), पर्यटन सचिव और डीटीटीसी के प्रबंध निदेशक को भेजे गये अपने पत्र में सिसोदिया ने कहा कि ब्रिज के नजदीक एक बाल उद्यान और पार्किंग सुविधा भी विकसित की जाये. 

सिसोदिया ने कहा,‘दिल्ली पर्यटन और परिवहन विकास निगम (डीटीटीसी) और लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) ब्रिज को परिचालन के लिए खोलने में सफल रहे हैं और इन दोनों एजेंसियों का पुल को दिल्ली में एक प्रमुख पर्यटन केंद्र के तौर पर विकसित करने के लिए साथ काम करना जरूरी है.' 

उन्होंने कहा,‘उपर्युक्त सुविधाओं को विकसित करके डीटीटीसी, पीडब्ल्यूडी और पर्यटन विभाग सिग्नेचर ब्रिज को वास्तव में एक आकर्षक पर्यटक स्थल बना सकते हैं.’
इस पुल का उद्घाटन मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गत 4 नवंबर को किया था. 

(इनपुट - भाषा)

Trending news