दिल्ली में हाइब्रिड कारों, मिठाइयों व फुटवियर पर वैट घटा
Advertisement

दिल्ली में हाइब्रिड कारों, मिठाइयों व फुटवियर पर वैट घटा

दिल्ली सरकार ने हाइब्रिड कारों, बैटरी से चलने वाले वाहनों व ई रिक्शा पर मूल्य वर्धित कर को 12.5 प्रतिशत से घटाकर पांच प्रतिशत कर दिया है।

 दिल्ली में हाइब्रिड कारों, मिठाइयों व फुटवियर पर वैट घटा

नयी दिल्ली: दिल्ली सरकार ने हाइब्रिड कारों, बैटरी से चलने वाले वाहनों व ई रिक्शा पर मूल्य वर्धित कर को 12.5 प्रतिशत से घटाकर पांच प्रतिशत कर दिया है।

यह कटौती 2016-17 के बजट में घोषित कदमों के तहत की गई है।संशोधित वैट दरों से मार्बल, मिठाइयों, नमकीन, स्कूल बैग, फुटवियर व रेडीमेड गारमेंट सहित विभिन्न उत्पादों की लागत घटेगी। दस मई को जारी अधिसूचना से संशोधित वैट दरें लागू हो गई हैं।

सरकार ने इस पहल को दिल्ली में वैट दरों को देश में सबसे कम बनाने की दिशा में उठाया गया कदम करार दिया है।

 

 

 

Trending news