एनडीएमसी के वेतन के लिए दिल्ली सरकार ने 200 करोड़ के ऋण को दी मंजूरी
Advertisement

एनडीएमसी के वेतन के लिए दिल्ली सरकार ने 200 करोड़ के ऋण को दी मंजूरी

दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आर्थिक संकट से जूझ रहे उत्तरी दिल्ली नगर निगम (एनडीएमसी) को उसके कर्मचारियों के वेतन भुगतान के लिए आज 200 करोड़ रुपये का ऋण मंजूर किया ।

नई दिल्ली : दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आर्थिक संकट से जूझ रहे उत्तरी दिल्ली नगर निगम (एनडीएमसी) को उसके कर्मचारियों के वेतन भुगतान के लिए आज 200 करोड़ रुपये का ऋण मंजूर किया ।

एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार ऋण की इस राशि के साथ सरकार इस वित्त वर्ष में अब तक भाजपा नीत एनडीएमसी को 1304 करोड़ रुपये दे चुकी है। सरकार ने साफ किया है कि ऋण इस शर्त पर दिया जा रहा है कि इसे केवल वेतन भुगतान में ही खर्च किया जाएगा।

आप सरकार ने इस महीने की शुरूआत में पूर्वी दिल्ली नगर निगम (ईडीएमसी) के लिए भी वेतन भुगतान और पेंशन भुगतान के लिहाज से 200 करोड़ रुपये का ऋण मंजूर किया था।

Trending news