COVID-19: दिल्ली हाई कोर्ट ने रद्द की अपनी गर्मियों की छुट्टियां, अब पूरे जून माह खुलेंगी अदालतें
Advertisement
trendingNow1665523

COVID-19: दिल्ली हाई कोर्ट ने रद्द की अपनी गर्मियों की छुट्टियां, अब पूरे जून माह खुलेंगी अदालतें

इस बार हाई कोर्ट जून के पूरे महीने खुली रहेगी और इसके साथ दिल्ली की सभी जिला अदालतें भी कार्यरत रहेंगी. 

फाइल फोटो

नई दिल्ली: दिल्ली हाई कोर्ट (Delhi High Court) ने अपनी और दिल्ली की सभी जिला अदालतों (District Court) की गर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं. इस बार अदालत जून के पूरे महीने खुली रहेगी और इसके साथ दिल्ली की सभी जिला अदालतें भी कार्यरत रहेंगी. 

  1. कोरोना वायरस के कारण दिल्ली की अदालतों ने लिया फैसला
  2. पूरी जून महीने खुलेंगी दिल्ली की सभी जिला अदालत
  3. दिल्ली हाई कोर्ट में भी पूरे जून महीने जारी रहेगी अदालत की कार्रवाई 

कोरोना इंपेक्ट के मद्देनजर दिल्ली हाईकोर्ट बार एसोशियेशन की गुरुवार को हुई बैठक में ये फैसला लिया गया है. बैठक में मौजूद हाई कोर्ट के जजों ने सर्वसम्मति से लिए फैसले पर मुहर लगाते हुए कहा कि कोरोना वायरस के कारण अदालत की कार्रवाई में काफी देरी हो गई है. ऐसे में अदालत का काम बढ़ गया है. जिसके कारण गर्मियों की छुट्टियों को रद्दर करने का फैसला लिया गया है.

उन्होंने से बताया कि कोरोन काल की वजह से अदालत के हुए किसी भी नुकसान की भरपाई करने के लिए कोर्ट पूरे जून महीने खुली रहेगी. बताते चलें कि आम तौर पर ये पूरे महीने हाई अदालतें गर्मियों की छुट्टियों के कारण बंद रहती हैं. वहीं EC ने भी बार काउंसिल के सभी सदस्यों से देश में आए इस कोरोना संकट में सहयोग की अपील की है. 

ये भी पढ़ें:- Ramayan में 'सुग्रीव' का किरदार निभाने वाले श्याम सुंदर कलानी का हुआ निधन, अरुण गोविल ने जताया शोक

Trending news