VIDEO: Delhi Metro रुकी तो ट्रैक पर चल दिए लोग, ट्रकों से पहुंचे ऑफिस, बीच रास्ते पर ही करने लगे काम
Advertisement
trendingNow1529116

VIDEO: Delhi Metro रुकी तो ट्रैक पर चल दिए लोग, ट्रकों से पहुंचे ऑफिस, बीच रास्ते पर ही करने लगे काम

यात्रियों के ऐसे ट्रैक पर चलने का ये नज़ारा जिसने भी देखा वो वीडियो और फोटो खींचे बिना रह नहीं पाया. ऐसा नहीं है कि दिल्ली मेट्रो में पहले कोई तकनीकी खामी नहीं आ

यात्रियों के ऐसे ट्रैक पर चलने का ये नज़ारा जिसने भी देखा वो वीडियो और फोटो खींचे बिना रह नहीं पाया.

नई दिल्ली: दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) की येलो लाइन मेट्रो में मंगलवार सुबह तकनीकी खराबी आने के कारण दिल्ली की लाइफलाइन कुछ पलों के लिए रूक गई. येलो लाइन मेट्रो बीच में खराब होने के कारण सैकड़ों की संख्या में यात्रियों को परेशान होना पड़ा. बीच रास्ते में मेट्रो खराब होने के कारण यात्रियों कोए एक स्टेश से दूसरे स्टेशन तक मेट्रो रेलवे ट्रैक पर पैदल चलकर जाना पड़ा. 

यात्रियों के ऐसे ट्रैक पर चलने का ये नज़ारा जिसने भी देखा वो वीडियो और फोटो खींचे बिना रह नहीं पाया. ऐसा नहीं है कि दिल्ली मेट्रो में पहले कोई तकनीकी खामी नहीं आई. जब भी कोई तकनीकी खामी सामने आई है दिल्ली मेट्रो ने उसे तत्काल प्रभाव से ठीक किया गया है, लेकिन यह पहला मौका था, जब यात्रियों को इतनी परेशानी का सामना करना पड़ा. देखिए VIDEO....

 

 

 

सबसे व्यस्त रूट माना जाता है येलो लाइन
बता दें, येलो लाइन को दिल्ली मेट्रो का सबसे व्यस्त रूट माना जाता है. यह लाइन दिल्ली के समयपुर बादली को हरियाणा के हुडा सिटी सेंटर से जोड़ती है. हरियाणा से दिल्ली को जोड़ने वाली इस लाइन पर रोजाना सैकड़ों की संख्या में लोग सफर करते हैं. मंगलवार को इस रूट में अचानक खराबी आने के कारण मुसाफिरों को अपने गंतव्य स्टेशन पहुंचने में काफी परेशानी हुई और कई यात्री तो कुतुब मीनार स्टेशन पर फंस गए. हालत इतनी खराब हुई कि लोगों को ट्रकों में खड़े होकर ऑफिस जाना पड़ा.

 

तो वहीं कुछ लोग बीच रास्ते में लैपटॉप पर काम करते हुए नजर आए.  

 

मेट्रो में भीड़ का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जिन लोगों को ट्रैक पर जगह नहीं मिली वो ट्रैक के ऊपर वाले रास्ते पर अपनी जान जोखिम में डालकर रास्ता पार करने को मजबूर हुए. देखिए VIDEO...

डीएमआरसी के अधिकारियों ने बताया कि सुल्तानपुर स्टेशन पर ऊपर से जा रही तार (ओवर हेड वायर या ओएचई) के टूटने की वजह से सुबह नौ बजकर करीब 32 मिनट पर ट्रेन सेवा प्रभावित हो गई. तार टूटने की वजह से खंड में बिजली आपूर्ति रूक गई. उन्होंने बताया कि उस वक्त उस खंड से गुजर रही दोनों ट्रेनों के यात्रियों को ट्रेन से उतार लिया गया और छोटी दूरी के लिए ट्रेनें चलाकर सेवा को शुरू किया गया. 

Trending news