Trending Photos
नई दिल्ली: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) के पति रॉबर्ट वाड्रा (Robert Vadra) की कार का दिल्ली पुलिस ने चालान काट दिया है. आरोप है कि गाड़ी खतरनाक तरीके से चलाई जा रही थी. यह चालान मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 184 के तहत काटा गया है, जो कि खतरनाक तरीके से गाड़ी चलाने (Dangerous Driving) पर लगाई जाती है.
पेशे से उद्योगपति रॉबर्ट वाड्रा बुधवार सुबह दक्षिण पूर्व दिल्ली के सुखदेव विहार इलाके में स्थित अपने ऑफिस (Office) जा रहे थे. उसी दौरान यह चालान काटा गया था. वाड्रा की कार ड्राइवर चला रहा था, जबकि उनके उनके पीछे एक अन्य गाड़ी में थे.
यह भी पढ़ें: Supreme Court की ऑडिट पैनल ने किया दावा, Delhi Govt ने मांगे थे जरूरत से 4 गुना अधिक ऑक्सीजन
दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने बताया कि बुधवार की सुबह रॉबर्ट वाड्रा की कार पर मोटर वाहन अधिनियम की धारा 184 (खतरनाक तरीके से गाड़ी चलाना) के तहत जुर्माना लगाया गया. यह घटना बारापुला फ्लाईओवर के पास हुई, जब ड्राइवर ने अचानक से ब्रेक लगा दिया और इसके कारण पीछे से आ रहे एक वाहन ने टक्कर मार दी जिसमें वाड्रा के सुरक्षा कर्मी मौजूद थे. हालांकि इस टक्कर में किसी को चोट नहीं आई.
The vehicle of Robert Vadra was challaned under Section 184 of The Motor Vehicles Act (Dangerous driving). Vadra was going to his office on Wednesday morning with his security personnel. Suddenly his car was hit from behind after it decelerated: Delhi Police
— ANI (@ANI) June 24, 2021
बता दें कि हाल ही में दिल्ली की सड़कों पर वाहनों की स्पीड लिमिट के नए नियम जारी किए गए हैं. ताकि तेज रफ्तार वाहनों के कारण होने वाली दुर्घटनाओं पर लगाम लग सके. इन नियमों के मुताबिक दिल्ली के अधिकांश हिस्सों में गाड़ी की अधिकतम स्पीड लिमिट 70 से 80 किमी प्रति घंटा तय की गई है. वहीं रिहायशी और व्यापारिक इलाकों में यह 30 किमी प्रति घंटा है.