दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने लूट के आरोपियों को पकड़ा, पूछताछ जारी
Advertisement
trendingNow1548820

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने लूट के आरोपियों को पकड़ा, पूछताछ जारी

राजधानी दिल्ली के द्वारका इलाके में एक एनकाउंटर के दौरान 2 बदमाशों को गिरफ्तार किया.

गिरफ्तार बदमाशों से पुलिस पूछताछ कर रही है.

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गुरुवार देर रात द्वारका इलाके में एक एनकाउंटर के दौरान 2 बदमाशों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तारी से पहले अपराधियों ने पुलिसकर्मियों पर भी फायरिंग की. जिसके बाद स्पेशल सेल की जवाबी कार्रवाई के दौरान 1 बदमाश घायल हो गया.

पुलिस सूत्रों के अनुसार राहुल जाट और राहुल नामक दो बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तारी के प्रयास के दौरान अपराधियों ने पुलिस बल पर फायरिंग की. जिसके जवाब में पुलिस फायरिंग में बदमाश राहुल जाट को पुलिस की गोली लग गई. 

पुलिस सूत्रों ने यह भी बताया कि बदमाशों ने हाल ही में लूट की कई घटनाओं को अंजाम दिया था. फिलहाल गिरफ्तार बदमाशों से पुलिस पूछताछ कर रही है. पुलिस अधिकारियों का मानना है कि इनकी गिरफ्तारी से लूट की कई घटनाओं का खुलासा हो सकेगा.

Trending news