दिल्ली पुलिस फोन नंबर 112 के लिए नया नियंत्रण कक्ष करेगी स्थापित
Advertisement

दिल्ली पुलिस फोन नंबर 112 के लिए नया नियंत्रण कक्ष करेगी स्थापित

दिल्ली पुलिस फोन नंबर 112 पर कॉलों का प्रबंधन करने के लिए एक पृथक नियंत्रण कक्ष स्थापित करने में जुटी है। यह अमेरिका की सभी आपातकालीन सेवाओं के नंबर 911 के जैसा होगा।

नयी दिल्ली: दिल्ली पुलिस फोन नंबर 112 पर कॉलों का प्रबंधन करने के लिए एक पृथक नियंत्रण कक्ष स्थापित करने में जुटी है। यह अमेरिका की सभी आपातकालीन सेवाओं के नंबर 911 के जैसा होगा।

सूत्रों ने बताया कि दिल्ली पुलिस के अधिकारी नये हेल्पलाइन और जिस जगह नियंत्रण कक्ष स्थापित हो सकता है, उसके लिए आवश्यक जरूरतों को जुटाने में लगे हैं।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘पुलिस नियंत्रण कक्ष आईटीओ इलाके में पुलिस मुख्यालय में है लेकिन इस बात के लिए बैठकें हो रही है कि नया नियंत्रण कक्ष कहां बनाया जाए। नया नियंत्रण कक्ष हैदरपुर के आसपास होगा।’ आपातकाल हेल्पलाइन नंबर 112 आग, एंबुलेंस जैसे सभी तरह की आपात सेवाओं के लिए एक नंबर होगा।

Trending news