भ्रष्ट और लापरवाह पुलिस कर्मियों को जबरन रिटायरमेंट देकर बाहर का रास्ता दिखाएगी दिल्ली पुलिस
Advertisement

भ्रष्ट और लापरवाह पुलिस कर्मियों को जबरन रिटायरमेंट देकर बाहर का रास्ता दिखाएगी दिल्ली पुलिस

आदेश में कहा गया है कि दिल्ली पुलिस के पुलिसकर्मियों की स्क्रीनिंग करने के बाद यह कार्रवाई की जाएगी.

(प्रतीकात्मक फोटो)

नई दिल्ली:  दिल्ली पुलिस के भ्रष्ट, लापरवाह पुलिस कर्मियों के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया जा सकता है. दरअसल अब ऐसे पुलिसकर्मियों को जबरन रिटायरमेंट देकर बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा. 

इस तरह का एक आदेश भी जारी कर दिया गया गया है. यह आदेश सुमन गोयल, एडिश्नल कमिश्नर विजिलेंस विभाग की ओर से जारी किया गया है. 

सुमन गोयल ने आदेश में कहा कि दिल्ली पुलिस के पुलिसकर्मियों की स्क्रीनिंग करने के बाद यह कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि सभी जिलों के डीसीपी को यह लेटर भेजा गया है. 

इस खत में लिखा गया है कि लापरवाह और भ्रष्ट पुलिसकर्मियों की जांच करके उन्हें रिटायर किया जाए. इस जांच में डीसीपी अपने अधीनस्थ कॉन्स्टेबल से लेकर सब-इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारी की स्क्रीनिंग करेंगे और इंस्पेक्टर रैंक की स्क्रीनिंग जॉइंट सीपी के द्वारा होगी.

Trending news