दिल्ली: जामिया में हिंसक प्रदर्शन के बाद कई हिस्सों में भारी जाम, इन रूट्स पर जाने से बचें
दिल्ली में नागरिकता क़ानून के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन के बाद शहर के कई हिस्सों में भारी जाम लगा हुआ है.
Trending Photos
)
नई दिल्ली: दिल्ली में रविवार को नागरिकता क़ानून के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन हुए. दिल्ली के जामिया नगर, न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी, मथुरा रोड, भरत नगर में आगजनी की गई. विरोध प्रदर्शन करे दौरान प्रदर्शनकारियों ने 3 बसों में आग लगा दी. शाहीन बाग में भी कानून के विरोध में हिंसा हुई. प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े. हिंसक प्रदर्शन में छह पुलिसकर्मी और 1 दमकलकर्मी घायल हुआ है.
इन रूट्स पर लगा लंबा जाम
ये भी देखें:
हिंसा पर चिन्मय विस्वाल, डीएसपी साउथ ईस्ट दिल्ली ने कहा कि दोपहर में 2 हजार से ज्यादा भीड़ जमा हुई थी. प्रदर्शनकारियों ने तैयारी के साथ हमला किया, उन्होंने बस में आग लगाई. प्रदर्शनकारियों को हटाने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े. प्रदर्शनकारियों ने बस और बाइक में आग लगा दी.