Exclusive: मौलाना साद कहां है और क्या कर रहा है? यहां जानें सारे सवालों के जवाब
Advertisement

Exclusive: मौलाना साद कहां है और क्या कर रहा है? यहां जानें सारे सवालों के जवाब

ZEE NEWS ने कुछ दिनों पहले मौलाना साद के करीबी ओर तबलीगी मेंबर मुजबीर रहमान के जरिए वाट्सऐप पर मौलाना साद से 10 सवालों का जवाब मांगा था. 

फाइल फोटो

नई दिल्ली: निजामुद्दीन मरकज मामले का मुख्य आरोपी और तबलीगी जमात का प्रमुख मौलाना साद (Maulana Saad) कहां है और क्या कर रहा है. ZEE NEWS की टीम लगातार इस बात का पता लगाने की कोशिश कर रही थी. ZEE NEWS ने कुछ दिनों पहले मौलाना साद के करीबी ओर तबलीगी मेंबर मुजबीर रहमान के जरिए वाट्सऐप पर मौलाना साद से 10 सवालों का जवाब मांगा था. मुजबीर रहमान ने ZEE NEWS के इन 10 सवालों को मौलाना साद को भेजा था. जिसका जवाब आज मौलाना साद ने वाट्सऐप के जरिए भेजा है. 

  1. मौलाना साद ने दिया 10 सवालों का जवाब 
  2. कहा- दिल्ली में ही हूं और प्राइवेट लैब से कराया था कोरोना टेस्ट
  3. कहा- किसी भी बैंक में कोई अकाउंट नहीं है

सवाल नंबर 1- मौलाना साद इस समय कहां है?
जवाब- मौलाना साद इस समय दिल्ली में ही है. 

सवाल नंबर 2- मौलाना साद पुलिस के सामने क्यों नहीं आ रहा है?
जवाब- मौलाना साद दिल्ली पुलिस के सामने ही है और इन्वेस्टिगेशन में पूरा सहयोग कर रहा है. 

सवाल नंबर 3- मौलाना साद ने अपना कोरोना टेस्ट कहां से कराया?
जवाब- मौलाना साद ने प्राइवेट लैब से अपना कोरोना टेस्ट करवाया था जो नेगेटिव था. 

सवाल नंबर 4- मौलाना साद पर आरोप है कि उसी की वजह से कोरोना वायरस फैला, क्या कहना है?
जवाब-  मौलाना साद ने इस कोरोना वायरस का जन्म नहीं किया है. यह कोरोना वायरस विदेशों से हिंदुस्तान में हमारे एयरपोर्ट के माध्यम से आया है, इसके लिए पूरी जिम्मेदारी केंद्र सरकार की बनती है कि उन्होंने समय रहते अपने एयरपोर्ट सील नहीं करे और हिंदुस्तान की पूरी जनता को इस महामारी की आग में झोंक दिया. और जमात के मेंबर भी केंद्र सरकार की इस लापरवाही का शिकार हो गए. 

सवाल नंबर 5- मौलाना साद पर हवाला और विदेशों से अवैध तरीके से पैसे लेने का आरोप है?
जवाब- मौलाना साद का किसी भी बैंक में कोई अकाउंट नहीं है. आरोप-प्रत्यारोप लगते रहते हैं. उनको साबित करना कोर्ट में एक चुनौती होगी दिल्ली पुलिस के लिए. 

सवाल नंबर 6- सरकार ने जब मरकज को बंद करने के लिए कहा था और लोगों को निकल जाने के लिए कहा था तो सरकार की बात क्यों नहीं मानी.
जवाब- सरकार के किसी अधिकारी ने मरकज को खाली करने की बात नहीं करी, बल्कि मरकज खुद ही सरकार से कह रहा था कि यहां जो लोग हैं, उनको निकाला जाए और मरकज की अपील को सरकार ने नजरअंदाज किया. 

सवाल नंबर 7- मरकज में विदेशों से और देश से कितने लोग आए थे और कहां-कहां पर गए हैं?
जवाब- इसकी पूरी डिटेल सरकार को दे दी गई, जिसकी बिना पर उन्होंने पूरी जमात के लोगों की कांटेक्ट ट्रेसिंग की. 

सवाल नंबर 8- मौलाना साद पुलिस के सामने पूछताछ के लिए कब सामने आएगा?
जवाब- मौलाना साद दिल्ली पुलिस के संपर्क में है और जब दिल्ली पुलिस उनसे पर्सनली मिलना चाहेगी तो मौलाना साद मिलेंगे. 

सवाल नंबर 9- पुलिस ने मौलाना साद को कितने नोटिस भेजे, और क्या सबका जवाब दे दिया गया?
जवाब- दिल्ली पुलिस ने जितने भी नोटिस भेजे हैं, उनका जवाब दे दिया गया है.

सवाल नंबर 10- मौलाना साद सामने आकर क्यों नहीं बात करता. 
जवाब- मौलाना साद ने ना कभी पहले मीडिया से बात की है और ना कभी आगे करने का इरादा है.

ये भी देखें- 

Trending news