दिल्‍लीवालों को आज मिल सकती है गर्मी से निजात, शाम तक बारिश की संभावना
Advertisement

दिल्‍लीवालों को आज मिल सकती है गर्मी से निजात, शाम तक बारिश की संभावना

मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि सुबह साढ़े आठ बजे न्यूनतम तापमान 25.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

(फाइल फोटो)

नई दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शनिवार की सुबह उमस भरी रही. वहीं शाम तक बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि सुबह साढ़े आठ बजे न्यूनतम तापमान 25.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से एक डिग्री अधिक था. हवा में आर्द्रता का स्तर 83 प्रतिशत रहा.

सफदरजंग वेधशाला में रात भर 45.4 मिमी बारिश दर्ज की गई, जबकि पालम वेधशाला में 0.6 मिमी बारिश दर्ज की गई. लोधी रोड, रिज और आया नगर क्षेत्रों में क्रमश: 38 मिमी, 2.6 मिमी और 1.9 मिमी वर्षा दर्ज की गई. मौसम विभाग के अनुसार दोपहर में आंशिक रूप से बादल छाये रहेंगे और शाम तक हल्की बारिश हो सकती है.

इस दौरान अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 34 और 26 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. वहीं शुक्रवार को अधिकतम तापमान 36.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के औसत तापमान से दो डिग्री अधिक था, और न्यूनतम तापमान 28.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

Trending news