32 महीनों में घरेलू नौकरानी हुई 700 से 75 लाख की मालकिन, CBI हैरान!
Advertisement

32 महीनों में घरेलू नौकरानी हुई 700 से 75 लाख की मालकिन, CBI हैरान!

 एक घरेलू सहायिका के बैंक खाते में धनराशि केवल 32 महीनों में 700 रुपये से बढ़कर 75 लाख रुपये से अधिक हो गई! 

.(प्रतीकात्मक तस्वीर)

नई दिल्ली: एक घरेलू सहायिका के बैंक खाते में धनराशि केवल 32 महीनों में 700 रुपये से बढ़कर 75 लाख रुपये से अधिक हो गई! हालांकि यह अमीर बनने की कोई महान गौरव गाथा नहीं है बल्कि एक सरकारी अधिकारी ने कथित तौर पर अपने धन को छिपाने की कोशिश में अपनी घरेलू सहायिका के खाते का इस्तेमाल किया. केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि सरिता और पेट्रोलियम विस्फोटक एवं सुरक्षा संगठन, चेन्नई में विस्फोटक विभाग के एक पूर्व संयुक्त मुख्य नियंत्रक ए के यादव के खिलाफ कथित रूप से 98.89 लाख रुपये की अवैध संपत्ति के लिए मामला दर्ज किया गया है.

यह संपत्ति अधिकारी की वैध आय से लगभग 311.3 प्रतिशत अधिक है. उन्होंने बताया कि एजेंसी ने टीवीके कुमारसेन की भूमिका को भी संदिग्ध पाया है जिसने यादव के एजेंट के रूप में काम किया. कुमारसेन का नाम भी प्राथमिकी में है. सीबीआई ने प्राथमिकी में आरोप लगाया कि एजेंसी को सूचना मिली थी कि यादव ने 12 अगस्त, 2015 से सात अप्रैल, 2018 तक चेन्नई में विस्फोटक विभाग के संयुक्त मुख्य नियंत्रक के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान "अवैध रूप से संपत्ति अर्जित"की.

उन्होंने कहा कि यह भी आरोप लगाया गया कि 2015-18 की अवधि के दौरान उन्होंने अपने साथ-साथ अपनी घरेलू सहायिका सरिता के नाम 1.37 करोड़ रुपये की आय से अधिक संपत्ति अर्जित की, जबकि इस अवधि में उनकी वैध आय केवल 31.76 लाख रुपये थी. उसके खर्चों को हटाने के बाद, एजेंसी ने आरोप लगाया कि उसके पास 98.89 लाख रुपये की अवैध संपत्ति थी.

अपनी गणना में, एजेंसी ने पाया कि 2018 में सरिता के पास 44.35 लाख रुपये की अचल संपत्ति और 30.94 रुपये की चल संपत्ति थी. जब यादव चेन्नई कार्यालय में आये थे तो 2015 में उसकी घरेलू सहायिका के बचत खाते में सिर्फ 700 रुपये थे. अधिकारियों को आशंका है कि यादव ने अपने अवैध धन को ठिकाने लगाने के लिए सरिता का इस्तेमाल किया.

Trending news