तीन दिन में दूसरी बार दिल्ली में महसूस किए गए भूकंप के झटके, रिक्टर पैमाने पर तीव्रता 2.8
Advertisement

तीन दिन में दूसरी बार दिल्ली में महसूस किए गए भूकंप के झटके, रिक्टर पैमाने पर तीव्रता 2.8

सुबह लगभग 4 बजे महसूस किए गए भूकंप के झटकों में किसी भी तरह के नुकसान की जानकारी नहीं है. पिछले तीन दिनों में यह दूसरा मौका है जब दिल्ली में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. 

प्रतीकात्मक तस्वीर

नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली में आज (मंगलवार को) एक बार फिर से भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 2.8 मापी गई है. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक भूकंप सुबह करीब पौने चार बजे आया. इसका अधिकेंद्र 17 किलोमीटर की गहराई में था. सुबह लगभग 4 बजे महसूस किए गए भूकंप के झटकों में किसी भी तरह के नुकसान की जानकारी नहीं है. पिछले तीन दिनों में यह दूसरा मौका है जब दिल्ली में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. 

1 जुलाई को महसूस किए गए झटके
इससे पहले 1 जुलाई को भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. दिल्ली-एनसीआर में रविवार की शाम हल्के भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप के केंद्र हरियाणा के सोनीपत में बताया जा रहा है. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.0 मापी गई थी. भू-वैज्ञानियों ने बताया कि रविवार की शाम 3.37 मिनट पर भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए.

VIDEO: न्यूज चैनल पर LIVE प्रोग्राम के दौरान आ गया भूकंप, एंकर के ऐसे रहे रिएक्शन

भूकंप के दौरान क्या करें
- टेबल, बेड, डेस्क जैसे मजबूत फर्नीचर के नीचे छिप जाएं.
- किसी मजबूत दीवार, खंभे से सटकर सिर, हाथ आदि को किसी मजबूत चीज से ढककर बैठ जाएं.
-किसी मजबूत दीवार, खंभे से सटकर सिर, हाथ आदि को किसी मजबूत चीज से ढ़ककर बैठ जाएं.

 

Trending news