गाजीपुर 'लैंडफिल साइट' में लगेगा कूड़े से बिजली बनाने का संयंत्र
Advertisement

गाजीपुर 'लैंडफिल साइट' में लगेगा कूड़े से बिजली बनाने का संयंत्र

शनिवार शाम करीब पांच बजकर 50 मिनट पर लैंडफिल में भीषण आग लग गयी थी. 

गाजीपुर लैंडफिल में लगी आग पर सात घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद रविवार तड़के काबू पाया जा सका. (फोटो साभार - ANI)

नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली नगर निगम (ईडीएमसी) ने रविवार को कहा कि इसने गाजीपुर ‘लैंडफिल साइट’ में कूड़ा से बिजली बनाने का 2,000 मिट्रिक टन क्षमता वाला एक संयंत्र स्थापित करने के लिए कार्य शुरू कर दिया है. गौरतलब है कि शनिवार शाम करीब पांच बजकर 50 मिनट पर लैंडफिल में भीषण आग लग गयी थी. 

पूर्वी दिल्ली की मेयर नीमा भगत ने कहा कि निगम आग लगने की इस तरह की घटनाओं को लेकर चिंतित है और अब अधिकतम कूड़ा का पुनर्चक्रण करने का कार्यक्रम है. ‘‘हमने लैंडफिल के निपटारे पर कार्य शुरू किया है. हमने कूड़ा से बिजली बनाने का 2,000 मिट्रिक टन क्षमता वाला एक संयंत्र स्थापित करने के लिए कार्य शुरू कर दिया है.’’

सात घंटे पाया गया आग पर काबू
बता दें कि पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर लैंडफिल में लगी आग पर सात घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद रविवार तड़के काबू पाया जा सका. दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है. शनिवार शाम करीब पांच बजकर 50 मिनट पर लैंडफिल में भीषण आग लग गयी थी. इसी जगह पर हाल में कचरे का ढेर ढह जाने के चलते भीषण दुर्घटना हुई थी.

Trending news