EDMC का सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ अभियान, जागरूक करने के लिए बांटे कपड़े के थैले
Advertisement

EDMC का सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ अभियान, जागरूक करने के लिए बांटे कपड़े के थैले

निगम द्वारा लोगों से अपील की गई कि वो रोजमर्रा के कामकाज में प्लास्टिक की थैलियों के बजाय कपड़े या जूट के थैले का इस्तेमाल करें.

EDMC का सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ अभियान, जागरूक करने के लिए बांटे कपड़े के थैले

नई दिल्लीः पूर्वी दिल्ली नगर निगम ने ‘स्वच्छता ही सेवा’ कार्यक्रम के तहत सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ जागरूकता अभियान आयोजित किया. इस दौरान निगम ने RWA's के साथ मिलकर आम लोगों, दुकानदारों व ग्राहकों को प्लास्टिक के दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी दी.इस अभियान के तहत विश्वास नगर, कृष्णा नगर और गीता कॉलोनी क्षेत्र में लोगों द्वारा इस्तेमाल प्लास्टिक इकट्ठा किया गया. इसके अलावा आईपी एक्सटेंशन में जनता को कपड़े के थैले बांटे गए.

fallback

निगम द्वारा लोगों से अपील की गई कि वो रोजमर्रा के कामकाज में प्लास्टिक की थैलियों के बजाय कपड़े या जूट के थैले का इस्तेमाल करें.

गौरतलब है कि प्लास्टिक के इस्तेमाल को कम करने के लिए पूर्वी दिल्ली नगर निगम द्वारा विशेष अभियान चलाए जा रहे हैं. जिसके तहत लोगों के घर और दुकानों में जमा प्लास्टिक को बेहतर  डिस्पोजल के लिए इकट्ठा किया जा रहा है.

Trending news