वाड्रा के वकील ने कहा कि स्काई लाइट हॉस्पिटैलिटी के लिए जो लोग काम करते हैं उन्हें भीतर बंद कर दिया गया है.
Trending Photos
नई दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने रॉबर्ट वाड्रा के दिल्ली स्थित दफ्तर पर छापा मारा है. जानकारी के मुताबिक, वाड्रा के करीबीयों के तीन ठिकानों पर ED ने छापा मारा है. वाड्रा के वकील ने कहा कि हमारे लोगों को भीतर बंद कर दिया गया है. किसी को अंदर जाने की इजाजत नहीं है. उनके वकील ने कहा कि यह जेल में कैद करने की तरह है जो गलत है. बता दें, जिन लोगों को भीतर बंद किया गया है वे स्काई लाइट हॉस्पिटैलिटी के लिए काम करते हैं.
प्रवर्तन निदेशालय के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, ED ने बेंगलुरू में भी वाड्रा के करीबीयों के ठिकानों पर छापा मारा गया है. वाड्रा के वकील सुमन ज्योति खेतान ने कहा कि एक न्यूजपेपर के मुताबिक, मेरे क्लाइंट को ED की तरफ से तीन समन जारी किए गए हैं, लेकिन सच ये है कि हमें एक भी समन नहीं मिला है. उन्होंने कहा कि ED के अधिकारियों के पास सर्च वारंट नहीं है, इसके बावजूद छापेमारी की कार्रवाई की जा रही है. यहां तक की मुझे भी अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है.
ED Sources: ED has evidence that the persons being raided had received money in their bank accounts from defence suppliers. https://t.co/zbAZv59uqt
— ANI (@ANI) 7 December 2018
जानकारी के मुताबिक, जिन लोगों के ठिकानों पर छापा मारा गया है उनके बैंक अकाउंट में डिफेंस सप्लायर्स की तरफ से बड़ी रकम ट्रांसफर की गई है. इसका सबूत प्रवर्तन निदेशालय के पास है.
Lawyer of Robert Vadra on ED team at three locations connected to close aides of Vadra: It has been 4.5 years and they found nothing, so now they are locking us outside and planting and fabricating evidence pic.twitter.com/mYsoJUzMts
— ANI (@ANI) 7 December 2018
उनके वकील ने कहा कि पिछले साढ़े चार साल में कुछ नहीं मिला है. उन्होंने आरोप लगाया कि हमें बाहर कर दिया गया है और अंदर जाकर झूठे सबूत बनाने में जुट गए हैं.
Lawyer of Robert Vadra on ED team at three locations connected to close aides of Vadra: They have locked our people of Skylight hospitality inside, they are not allowing anyone to go inside. Is this nazism? Is this a jail? pic.twitter.com/uRQvO8nRvY
— ANI (@ANI) 7 December 2018
हाल ही में प्रवर्तन निदेशालय ने वाड्रा को समन भेजा था जिसपर उन्होंने सरकार पर राजनीति रूप से पीछे पड़ने और सरकारी विभागों के जरिये उनकी प्रतिष्ठा धूमिल करने के एजेंडे पर काम करने का आरोप लगाया था. उन्होंने कहा, 'पिछली बार उन्होंने दस्तावेजों के लिए समन किया. मेरे वकील वहां तीन घंटे तक बैठे और विस्तृत दस्तावेज सौंपे. यह बड़ी अजीब बात है कि मुझे 24 घंटे के भीतर एक और समन भेज दिया गया, जबकि मेरी तरफ से सौंपे गए 600 दस्तावेजों पर गौर भी नहीं किया.'