फॉरेंसिक टीम ने राम रहीम की गुफा का निरीक्षण किया
Advertisement
trendingNow1340693

फॉरेंसिक टीम ने राम रहीम की गुफा का निरीक्षण किया

एक दुष्कर्म पीड़िता के अनुसार डेरा प्रमुख उसी गुफा में लड़कियों का यौन शोषण करता था. वह गुफा डेरा प्रमुख का आवास थी. इसी पीडिता की शिकायत पर सीबीआई की एक अदालत ने 25 अगस्त को डेरा प्रमुख को दोषी करार दिया था.

डेरा परिसर में शुक्रवार को पांच लड़के मिले जिनमें दो नाबालिग हैं. (file)

सिरसा : फॉरेंसिक विशेषज्ञों की एक टीम ने शुक्रवार को डेरा सच्चा सौदा में बनी तथाकथित गुफा का निरीक्षण किया. डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह उसी गुफा में महिलाओं का कथित तौर पर यौन शोषण करता था. हरियाणा सरकार के एक अधिकारी ने बताया कि डेरा परिसर की तलाशी प्रक्रिया के तहत आईआईटी रूड़की से फॉरेंसिक विशेषज्ञों की एक टीम ने गुफा का निरीक्षण किया.  एक दुष्कर्म पीड़िता के अनुसार डेरा प्रमुख उसी गुफा में लड़कियों का यौन शोषण करता था. वह गुफा डेरा प्रमुख का आवास थी. इसी पीडिता की शिकायत पर सीबीआई की एक अदालत ने 25 अगस्त को डेरा प्रमुख को दोषी करार दिया था.

हरियाणा के सूचना एवं जन संपर्क विभाग के उप निदेशक सतीश मेहरा ने कहा, 'आईआईटी रूड़की से फॉरेंसिक विशेषज्ञों की एक टीम आज दिन में डेरा पहुंची. उन्होंने डेरे की गुफा का निरीक्षण शुरू किया.' प्रशासन ने मेहरा को मीडिया से बातचीत के लिए अधिकृत किया है. 

मेहरा ने संवाददाताओं से कहा कि फॉरेंसिक विशेषज्ञ उन अन्य टीमों के साथ समन्वय कर रही हैं जो तलाशी अभियान के सिलसिले में पहले से ही डेरा परिसर में हैं. राम रहीम से अलग हो गए कई डेरा अनुयायियों ने मीडिया से कहा है कि डेरा प्रमुख और उसके करीबी लोगों के अलावा किसी अन्य को भी गुफा के अंदर जाने की अनुमति नहीं थी.मेहरा ने कहा कि तलाशी प्रक्रिया में शामिल विभिन्न टीमें पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय द्वारा नियुक्त कोर्ट कमिशनर के निर्देश के अनुसार काम रही हैं.

उन्होंने कहा कि डेरा परिसर में आज पांच लड़के मिले जिनमें दो नाबालिग हैं. नाबालिग लड़के कैथल (हरियाणा) और उत्तर प्रदेश के हैं. दोनों लड़कों को जिला बाल सुरक्षा अधिकारी को सौंपा दिया गया है. यह पूछे जाने पर कि लड़के परिसर के अंदर क्या कर रहे थे, उन्होंने कहा कि जिला बाल सुरक्षा अधिकारी इस संबंध में उनसे पूछताछ करेंगे. उन्होंने कहा कि अन्य तीन लड़कों से उनके घरों के बारे में पूछताछ की जा रही है और बाद में उन्हें उनके घरों को भेज दिया जाएगा.

उन्होंने कहा कि आज डेरा के अंदर एक वाकी..टाकी सेट भी बरामद किया गया. उन्होंने कहा कि जो सामान मिल रहा है, जिला प्रशासन उन्हें अपने कब्जे में ले रहा है और इस संबंध में कोर्ट कमिशनर के आदेश का पालन किया जाएगा. पुलिस और अर्धसैनिक बलों की कड़ी सुरक्षा में तलाशी अभियान चल रहा है. इसमें सरकार के विभिन्न विभागों के अधिकारी भी शामिल हैं.

यह प्रक्रिया सुबह करीब आठ बजे शुरू हुई और इसकी वीडियोग्राफी की जा रही है. अवकाशप्राप्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश एकेएस पवार इस प्रक्रिया की निगरानी कर रहे हैं. पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय ने उन्हें कोर्ट कमीशनर नियुक्त किया है.

Trending news