पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा से सरकार ने जो पिछली बार छीनी थी सरकारी कोठी, इस बार खुद ही दे दी
topStories1hindi603143

पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा से सरकार ने जो पिछली बार छीनी थी सरकारी कोठी, इस बार खुद ही दे दी

हरियाणा में नेता प्रतिपक्ष पूर्व मुख्य मंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा को आखिर वो ही सरकारी कोठी देनी पड़ी जो भाजपा की पिछली सरकार ने छीन ली थी. 

पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा से सरकार ने जो पिछली बार छीनी थी सरकारी कोठी, इस बार खुद ही दे दी

चंडीगढ़: हरियाणा में नेता प्रतिपक्ष पूर्व मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा को आखिर वो ही सरकारी कोठी देनी पड़ी जो भाजपा की पिछली सरकार ने छीन ली थी. नेता प्रतिपक्ष के तोर पर भूपिंदर सिंह हुड्डा को चंडीगढ़ सेक्टर सात में कोठी नंबर 70 प्रदान की गई है. इसके साथ ही 61 विधायकों को भी फ्लैट आंवटित कर दिए गए हैं. भाजपा ,जजपा और इनेलो के कार्यलाय कमोबेस पहले वाले स्थानों पर ही रहेंगे क्यूंकि यह फ्लेट इन पार्टियों से सबंधित विधायकों को ही अलाट कर दिए गए हैं.  


लाइव टीवी

Trending news