Gurugram: अब बच्चे काटेंगे रिश्तेदारों के Challan, जानिए क्या है पूरा मामला
Advertisement
trendingNow1815075

Gurugram: अब बच्चे काटेंगे रिश्तेदारों के Challan, जानिए क्या है पूरा मामला

ये बच्चे साफ-सफाई से जुड़े नियमों का उल्लंघन करने पर घरवालों और रिश्तेदारों के चालान काट सकते हैं. इसके लिए खास तौर पर बच्चों को चालान बुक दी गई है. चालान के बदले में लोगों को पैसे नहीं, बल्कि चॉकलेट, खिलौने या आइसक्रीम देनी होगी.

Gurugram: अब बच्चे काटेंगे रिश्तेदारों के Challan, जानिए क्या है पूरा मामला

गुरुग्राम:  बच्चों को साफ-सफाई का पाठ पढ़ाने के लिए गुरुग्राम नगर निगम (Municipal Corporation of Gurugram) ने खास अभियान शुरू किया है. निगम ने बच्चों के लिए खास 'फैमिली चालान बुक' तैयार की है. इस चालान बुक (Challan Book) के जरिए बच्चे अपने घरवालों और रिश्तेदारों के चालान (Challan) काटेंगे. साफ-सफाई से जुड़े नियम बच्चों को बताए जाएंगे. अगर परिवार का कोई सदस्य इन नियमों का पालन नहीं करता है, तो बच्चे चालान बुक से उनका चालान काट सकते हैं.

  1. गुरुग्राम में बच्चे काटेंगे रिश्तेदारों के चालान
  2. बच्चों को बनाया गया  'सैनिटेशन कैपटन्स'
  3. सफाई नियमों का उल्लंघन करने पर काटेंगे चालान
  4.  

 

पैसे नहीं, चॉकलेट, खिलौनों से भरना होगा चालान

गुरुग्राम नगर निगम (Municipal Corporation of Gurugram) के मुताबिक, इन बच्चों को चालान बुक (Challan Book) की हार्ड कॉपी और सॉफ्ट कॉपी दोनों ही दी गई हैं. बच्चे चालान (Challan) के बदले पैसे नहीं लेंगे, बल्कि नियमों का उल्लंघन करने पर आपको चॉकलेट, आइसक्रीम, खिलौने के रूप में चालान भरना होगा. बच्चों की इस चालान बुक को गुरुग्राम (Gurugram) नगर निगम की मेयर मधु आजाद और कमिश्नर विनय प्रताप सिंह ने लॉन्च किया है.

बच्चों को 'सैनिटेशन कैपटन्स' का नाम दिया गया है

निगम के एक अधिकारी ने बताया कि इस अभियान में बच्चों को 'सैनिटेशन कैपटन्स' का नाम दिया गया है. ये सैनिटेशन कैपटन्स उन लोगों का चालान (Challan) काटेंगे जो सफाई के नियमों का उल्लंघन करेंगे. इसके लिए कुछ नियम तय किए गए हैं, जैसे प्लास्टिक बैग का इस्तेमाल न करना, गीले और सूखे कूड़े को अलग-अलग करना, खुले में कूड़ा न फेंकना. अगर कोई भी इन नियमों का पालन नहीं करता है, तो बच्चे अपनी चालान बुक से उसका चालान (Challan) काट सकते हैं.

ये भी पढ़ें: Gurugram Police ने गिरफ्तार किया सनकी Serial Killer, गर्दन काटने के बाद शहर में घूमता था आरोपी

ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं चालान बुक

गुरुग्राम (Gurugram) नगर निगम के ज्वाइंट कमिश्नर धीरज कुमार का कहना है कि इस अभियान के जरिए हम खेल-खेल में बच्चों को घर में साफ-सफाई के मूल्यों की शिक्षा देना चाहते हैं. उन्होंने बताया कि अभी निगम ने चालान बुक (Challan Book) की करीब 100 कॉपी निकाली हैं, जो पूरी तरह से ईको- फ्रेंडली (Eco- Friendly) हैं. इसके अलावा हमने चालान बुक डाउनलोड करने के लिए एक ऑनलाइन लिंक भी निकाला है. इससे हमें पता रहेगा की कितने लोग इस चालान बुक (Challan Book) का इस्तेमाल कर रहे हैं. 

 

Trending news