गुरुग्राम: जब साइकिल पर सवार हो पेट्रोलिंग करने निकले पुलिसवाले...
Advertisement

गुरुग्राम: जब साइकिल पर सवार हो पेट्रोलिंग करने निकले पुलिसवाले...

पेट्रोलिंग के दौरान पुलिसकर्मी को अपने साथ डंडा, नोटबुक, टॉर्च आदि रखने के आदेश दिए गए हैं. 

गुरुग्राम: जब साइकिल पर सवार हो पेट्रोलिंग करने निकले पुलिसवाले...

गुरुग्राम: गुरुग्राम (Gurugram) पुलिस अब संकरी गलियों और रिहायशी इलाकों में साईकल से पेट्रोलिंग करती नजर आएगी. गुरुग्राम पुलिस ने "बीट साईकल" की शुरआत की है. जिसमें पुलिसकर्मी साइकिल पर गश्त कर क्षेत्र की गतिविधियों पर नजर रखेंगे. इसके अलावा लोगों तक पर्यावरण संरक्षण का भी संदेश पहुंचाने में मदद मिलेगी. 

पुलिस आयुक्त मोहम्मद अकील ने निर्देशानुसार पेट्रोलिंग करने वाले पुलिसकर्मी के साइकिल को बीट साइकिल का नान दिया गया है. साथ ही उसकी साइकिल पर थाने का नाम भी लिखा होगा. पेट्रोलिंग के दौरान पुलिसकर्मी को अपने साथ डंडा, नोटबुक, टॉर्च आदि रखने के आदेश दिए गए हैं. 

गुरुग्राम पुलिस के मुकताबिक, पीसीआर एवं राइडर द्वारा गश्ती जारी रहेगी. इसके अलावा अब संकरी गलियों और सघन रिहायशी इलाकों में जहां वैन नहीं पहुंच पाती ऐसी जगहों पर पुलिसकर्मी साइकिल से गश्ती करेंगे. इसके लिए सदर थाने में 5 साइकिल, 5 हेलमेट और बाकी थानों में दो-दो साइकिल और हेलमेट उपलब्ध कराए गए हैं. इससे हर इलाके में पुलिस की उपस्थिति रहेगी. 

(इनपुट- ANI से)

Trending news