इस फोटो में केजरीवाल को आसानी से ढूंढ पाना लगभग नामुमकिन सा ही है, लेकिन खुद दिल्ली के मुख्यमंत्री ने बता दिया कि इस फोटो में वह कहां हैं.
Trending Photos
नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की होली पर एक पुरानी फोटो अचानक से सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. इस फोटो को देख सब हैरत में पड़ गए. दरअसल, यह फोटो उस वक्त की है, जब अरविंद केजरीवाल आईआईटी में पढ़ा करते थे और कम उम्र के थे. इस फोटो में केजरीवाल को आसानी से ढूंढ पाना लगभग नामुमकिन सा ही है, लेकिन खुद दिल्ली के मुख्यमंत्री ने बता दिया कि इस फोटो में वह कहां हैं.
ट्विटर पर पोस्ट की गई इस फोटो को देख अरविंद केजरीवाल काफी खुश हुए और उन्होंने इसे रिट्वीट करते हुए लिखा, 'हाहाहा, जब हम आईआईटी में थे तब की होली...' दरअसल, यह फोटो उस समय की है जब केजरीवाल आईआईटी खड़गपुर में पढ़ाई कर रहे थे.
Down the memory lane. Happy Holi @ArvindKejriwal !! pic.twitter.com/G7q6dfB6dP
— Rajeev Saraf (@rsaraf007) 21 मार्च 2019
Hahaha. Holi when we were at IIT... https://t.co/kvpQuD882s
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) March 21, 2019
इस पुरानी फोटो में होली खेलने वाले लड़कों का एक समूह दिख रहा है, जिसमें सभी रंगों से सराबोर हंसते हुए चलते दिख रहे हैं.
राजीव सराफ द्वारा ट्विटर पर डाली गई इस फोटो के बाद पूछा गया कि प्यारा चित्र! इनमें से आप कौन हैं मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल? तो इसके जवाब में मुख्यमंत्री ने लिखा, ब्राउन रंग की ट्राउजर पहले सामने वाला शख्स...
The one in the front wid brown trousers... https://t.co/KVsd6M5Cff
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) March 21, 2019