हरियाणा चुनाव 2019: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 8 सितंबर से चुनाव अभियान की शुरुआत करेंगे
Advertisement

हरियाणा चुनाव 2019: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 8 सितंबर से चुनाव अभियान की शुरुआत करेंगे

हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana assembly elections 2019) के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 8 सितंबर को चुनाव अभियान की शुरुआत करेंगे. इस दिन पीएम मोदी रोहतक में विजय संकल्प रैली को संबोधित करेंगे. 

पीएम मोदी अगले महीने शुरू करेंगे हरियाणा में चुनाव प्रचार.

नई दिल्ली: हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana assembly elections 2019) के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 8 सितंबर को चुनाव अभियान की शुरुआत करेंगे. इस दिन पीएम मोदी रोहतक में विजय संकल्प रैली को संबोधित करेंगे. इसमें करीब 20000 पोलिंग बूथों के तीन लाख से अधिक पन्ना प्रमुख हिस्सा लेंगे. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की 22 दिनों की जन आशीर्वाद यात्रा उस दिन समाप्त होगी.

मालूम हो कि 2014 के हरियाणा विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने इतिहास बदलते हुए पहली बार राज्य में चुनाव जीतकर अपने दम पर सरकार बनाई थी. 2014 के हरियाणा विधानसभा चुनावों में राज्य की कुल 90 विधानसभा सीटों में से भारतीय जनता पार्टी ने 47 सीटों पर जीत प्राप्त की थी जबकि कांग्रेस को 15, इंडियन नेशनल लोकदल को 19, निर्दलीय को 5 और अन्य को 4 सीटों पर जीत मिली थी.

लाइव टीवी देखें-:

2014 में हुए हरियाणा विधानसभा चुनावों में कुल 1,63,03,742 मतदाता थे जिनमें 87,96,794 पुरुष और 75,06,938 महिला मतदाता थे. कुल मतदाताओं में से 1,24,12,195 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया था और इसमें से 4224 मत रद्द हो गए थे. कुल 16,357 मतदान केंद्रों में वोट डाले गए थे. चुनाव लड़ने वाले प्रतिनिधियों की बात करें तो कुल 1351 प्रत्याशियों ने चुनाव लड़ा था जिसमें 1235 पुरुष और 116 महिला प्रत्याशी थे. जीतने वाले 90 विधायकों में 77 विधायक पुरुष और 13 महिला विधायक जीतकर आए.

Trending news