हादसे में दोनों हाथ गंवा चुके शख्स ने ऐसे डाला वोट, दूसरों को भी मतदान के लिए कर रहे प्रेरित
topStories1hindi587517

हादसे में दोनों हाथ गंवा चुके शख्स ने ऐसे डाला वोट, दूसरों को भी मतदान के लिए कर रहे प्रेरित

हरियाणा (Haryana) में संजीव के दोनों हाथ ना होने की वजह से वोट करने में संजीव की पत्नी ने उसकी मदद की. मतदान केंद्र(Polling Booth) पर वोट देने के बाद स्याही का निशान संजीव के दायें पैर के अंगूठे पर लगवाया.

 

हादसे में दोनों हाथ गंवा चुके शख्स ने ऐसे डाला वोट, दूसरों को भी मतदान के लिए कर रहे प्रेरित

हिसार : जीवन में कोई भी मुश्किल मनुष्य के प्रण के आगे नहीं टिक सकती, इस बात को हिसार (Hisar) के रहने वाले संजीव ने साबित करके दिखाया. संजीव ने दोनों हाथ ना होने के बावजूद भी हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana Assembly Election 2019) में मतदान (Voting) करके लोकतंत्र के त्योहार में भाग लिया. सन् 2002 में करंट लगने की वजह से संजीव ने दोनों हाथ खो दिए थे लेकिन संजीव ने कभी भी अपने दोनों हाथ ना होने का अफसोस नहीं किया.


लाइव टीवी

Trending news