हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने कहा, 'राम रहीम-हनीप्रीत मुलाकात पर विचार कर रही सरकार'
trendingNow1598559

हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने कहा, 'राम रहीम-हनीप्रीत मुलाकात पर विचार कर रही सरकार'

गृहमंत्री अनिल विज ने कहा, 'सभी लोगों को दोषियों से मुलाकात करने का बराबर अधिकार है और कानून किसी को उस व्यक्ति से मिलने से नहीं रोकता है.'

हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने कहा, 'राम रहीम-हनीप्रीत मुलाकात पर विचार कर रही सरकार'

चंडीगढ़: हरियाणा में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी(bjp) पंचकुला हिंसा में आरोपी हनीप्रीत ( Honeypreet,) इंसा को उसके दत्तक पिता और जेल में बंद डेरा सच्चा सौदा (Dera Sacha Sauda) प्रमुख गुरमीत राम रहीम (Gurmeet Ram Rahim) से मुलाकात करवाने के पक्ष में लग रही है. दरअसल हरियाणा के एक मंत्री ने कहा है कि राम रहीम से मुलाकात करना उनका (हनीप्रीत) अधिकार है.

अधिकारियों ने कहा कि राम रहीम और हनीप्रीत के बीच मुलाकात से राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति बिगड़ सकती है. पुलिस ने जेल अधिकारियों को सौंपी गई अपनी रपट में बैठक की वकालत नहीं की है.

राज्य के गृहमंत्री अनिल विज ( Anil Vij) ने सोमवार को यहां कहा, 'सभी लोगों को दोषियों से मुलाकात करने का बराबर अधिकार है और कानून किसी को उस व्यक्ति से मिलने से नहीं रोकता है.'

उन्होंने  कहा, 'राम रहीम से मुलाकात को लेकर हनीप्रीत के आवेदन पर सरकार कानूनी सलाह ले रही है और अगर कोई समस्या नहीं है तो वह राम रहीम से मुलाकात कर सकती हैं. लेकिन अब तक इस मुद्दे पर कोई निर्णय नहीं लिया गया है.'

बता दें स्वंयभू बाबा राम रहीम का क्षेत्र में अच्छा-खासा प्रभाव है और बड़ी संख्या में लोग उसका अनुसरण करते हैं. इससे पहले उसने अपने आश्रम के मुख्यालय में खेतों की देखभाल के लिए 42 दिनों की पैरोल की मांग की थी, लेकिन उसकी रिहाई से उत्पन्न होने वाली कानून-व्यवस्था की स्थिति को देखते हुए उसे पैरोल नहीं दी गई थी.

पंचकुला की एक अदालत ने हालांकि हनीप्रीत इंसा को हिंसा के मामले में जमानत दे दी है. इससे पहले निचली अदालत ने हनीप्रीत और 35 अन्य आरोपियों के खिलाफ देशद्रोह का आरोप हटा दिया था. वह फिलहाल आश्रम के मुख्यालय में रह रही है.

राम रहीम को अगस्त 2017 में दो महिलाओं के साथ दुष्कर्म करने के लिए 20 वर्ष की सजा सुनाई गई थी. पंचकुला स्थित एक विशेष सीबीआई अदालत ने जनवरी में उसे और तीन अन्य को 16 साल पहले एक पत्रकार की हत्या मामले में भी आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी.

51 वर्षीय बाबा फिलहाल रोहतक की उच्च सुरक्षा वाली सुनारिया जेल में बंद है.

 

Trending news