आयकर विभाग ने जब्‍त की कुलदीप बिश्‍नोई की 150 करोड़ रुपये की बेनामी संपत्ति
Advertisement

आयकर विभाग ने जब्‍त की कुलदीप बिश्‍नोई की 150 करोड़ रुपये की बेनामी संपत्ति

इसके तहत विभाग की ओर से यह गुरुग्राम के होटल को सीज किया गया है. यह कार्रवाई दिल्‍ली आयकर विभाग की बेनामी प्रोहिबिशन यूनिट (बीपीयू) की ओर से की गई है.

कुलदीप बिश्‍नोई के खिलाफ कार्रवाई.

नई दिल्‍ली : इनकम टैक्‍स विभाग ने हरियाणा के कांग्रेस नेता कुलदीप बिश्‍नोई के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. पिछले दिनों बिश्‍नोई के ठिकानों पर की गई छापेमारी में आयकर विभाग ने उनकी 200 करोड़ रुपये की काली संपत्ति का पता लगाया था. अब इनकम टैक्‍स विभाग ने उनकी 150 करोड़ रुपये की बेनामी संपत्ति को जब्‍त कर लिया है. इसके तहत विभाग की ओर से यह गुरुग्राम के होटल को सीज किया गया है. यह कार्रवाई दिल्‍ली आयकर विभाग की बेनामी प्रोहिबिशन यूनिट (बीपीयू) की ओर से की गई है.

देखें LIVE TV

जानकारी के अनुसार यह बेनामी संपत्ति ब्राइट स्‍टार होटल प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के नाम से है. इस कंपनी में 34 फीसदी शेयर एक फ्रंट कंपनी के नाम पर हैं, जो ब्रिटिश वर्जिन आइलैंड (बीवीआई) में रजिस्‍टर्ड है. साथ ही यह संयुक्‍त अरब अमीरात से ऑपरेट होती है. जांच में सामने आया है कि ये बेनामी संपत्ति कुलदीप बिश्‍नोई और चंदर मोहन की है.

Trending news