JNU देशद्रोह मामलाः पुलिस ने कोर्ट को बताया, दिल्ली सरकार से अभी तक नहीं मिली है मंजूरी
Advertisement
trendingNow1575004

JNU देशद्रोह मामलाः पुलिस ने कोर्ट को बताया, दिल्ली सरकार से अभी तक नहीं मिली है मंजूरी

कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को दोपहर 3 बजे फिर आने को कहा. 3 बजे ही केस की मंजूरी को लेकर कोर्ट आदेश दे सकता है.

फाइल फोटो

नई दिल्लीः जेएनयू देशद्रोह मामले में बुधवार को दिल्ली पुलिस ने पटियाला हाउस कोर्ट को बताया कि कन्हैया कुमार और अन्य के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा चलाने की मंजूरी दिल्ली सरकार से अब तक नहीं मिली है. दिल्ली सरकार ने इस मसले पर अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया है. कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को दोपहर 3 बजे फिर आने को कहा. 3 बजे ही केस की मंजूरी को लेकर कोर्ट आदेश दे सकता है.

दरअसल, दिल्ली सरकार पिछले 8 महीने से यह नहीं तय कर पा रही है कि कन्हैया कुमार के खिलाफ देशद्रोह की धारा के तहत दिल्ली पुलिस ने जो चार्जशीट दायर की है उसमें देशद्रोह की धारा को मंजूरी देनी है या नहीं. नियम के हिसाब से सरकार के रुख के बाद ही अदालत चार्जशीट पर संज्ञान लेती है.

पिछले दिनों ये खबर सामने आई थी कि दिल्ली सरकार ने कन्हैया कुमार के खिलाफ लगी देशद्रोह की धारा को मंजूरी नहीं दी है लेकिन आज कोर्ट में दिल्ली सरकार को लेकर जो जवाब आया उससे साफ हो रहा है कि इस मामले पर सरकार असमंजस की स्थिति में है.

Trending news