हरियाणा विधानसभा चुनाव: लालू प्रसाद यादव के दामाद को मिला टिकट, कांग्रेस ने जारी की प्रत्याशियों की लिस्ट
Advertisement

हरियाणा विधानसभा चुनाव: लालू प्रसाद यादव के दामाद को मिला टिकट, कांग्रेस ने जारी की प्रत्याशियों की लिस्ट

कांग्रेस पार्टी ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को गढ़ी सांपला-किलोई और रणदीप सुरजेवाला को कैथल से उम्मीदवार बनाया है.

हरियाणा कांग्रेस के युवा नेता चिरंजीवी राव. (फोटो साभार: FACEBOOK)

चंडीगढ़: हरियाणा के विधानसभा चुनावों (Haryana assembly Election 2019) के लिए कांग्रेस ने गुरुवार को अपने 84 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी. इसमें लालू प्रसाद यादव के दामाद और हरियाणा के पूर्व मंत्री डॉ. अजय यादव के बेटे चिरंजीव राव को रेवाड़ी से टिकट दिया गया है.

राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव ने अपनी छठी बेटी अनुष्का की शादी हरियाणा के ऊर्जा मंत्री रहे कप्तान अजय सिंह के लड़के चिरंजीवी राव से की थी. चिरंजीवी यूथ कांग्रेस के पूर्व अध्‍यक्ष रह चुके हैं. उनको नाम हरियाणा के युवा नेताओं में शुमार है.

इसके अलावा कांग्रेस पार्टी ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को गढ़ी सांपला-किलोई, कैथल से रणदीप सुरजेवाला और आदमपुर से कुलदीप बिश्नोई और किरण चौधरी को तोशाम से टिकट दिया है.

दरअसल,  हरियाणा में 21 अक्टूबर को वोटिंग होगी, और 24 अक्टूबर को नतीजे आएंगे. हरियाणा विधानसभा का 2 नवंबर को कार्यकाल खत्‍म हो रहा है.

Trending news