हाईकोर्ट ने ममता सरकार से पूछा, डॉक्टरों से मारपीट के बाद पुलिस ने क्या किया?
पश्चिम बंगाल में डॉक्टरों के साथ मारपीट की घटना के विरोध में आज दिल्ली, पश्चिम बंगाल, यूपी, बिहार, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, दिल्ली एम्स, राजस्थान, कर्नाटक, झारखंड, उत्तराखंड में डॉक्टरों की हड़ताल है. डॉक्टर सुरक्षा की मांग कर रहे हैं.
Trending Photos

नई दिल्ली : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और डॉक्टरों के बीच हुए विवाद की आंच पूरे देश में फैल गई है. पश्चिम बंगाल के डॉक्टरों के साथ हुई मारपीट के बाद देशभर के डॉक्टर उनके समर्थन में आ गए हैं. इसके तहत राजधानी दिल्ली, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश के अधिकांश सरकारी और निजी डॉक्टर आज हड़ताल करेंगे. साथ ही कुछ मरीजों के इलाज के दौरान ही विरोध प्रदर्शन करेंगे. डॉक्टरों की सुरक्षा की मांग और पश्चिम बंगाल की घटना के विरोध में डॉक्टरों का प्रतिनिधिमंडल आज स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन से मिला.
More Stories