VIDEO: सीएम जयराम का नृत्य, लड़कियों ने किया गिद्धा; पंजाब-हिमाचल में मना लोहड़ी का जश्न
पंजाब, हिमाचल और हरियाणा के मुख्यमंत्रियों ने लोगों को लोहड़ी के मौके पर बधाइयां दी हैं.
Trending Photos
)
चंडीगढ़: पंजाब, हरियाणा एवं चंडीगढ़ में लोहड़ी का त्यौहार परंपरागत हर्ष और उल्लास के साथ रविवार को मनाया गया. लोगों ने इस मौके पर एक दूसरे को लोहड़ी की बधाई दी. इस दौरान परिवारों ने अपने अपने घरों के बाहर लोहड़ी जलाई.
पंजाब के लुधियाना, मोहाली और जालंधर सहित प्रदेश में विभिन्न स्थानों पर दिन में बच्चों और युवाओं ने पतंगें उड़ायी. आसमान विभिन्न रंगों के पतंगों से पटी पड़ी थी.
#Chhattisgarh: Visuals of #Lohri celebrations from Raipur. pic.twitter.com/2a7WdFVILq
— ANI (@ANI) January 13, 2019
इस बार प्रदेश में कई स्थानों पर लोहड़ी बेटियों को समर्पित थी क्योंकि लोगों को बेटियों के महत्व से जागरूक बनाने के लिए ‘‘धियां दी लोहड़ी’’ का आयोजन किया गया था.
पंजाब में परंपरागत रूप से फसलों के मौसम की शुरूआत के दौरान लोहड़ी मनाई जाती है. लड़कियां पारंपरिक पोशाक में कई स्थानों पर लोक नृत्य गिद्धा करती हैं.
#Visuals of #Lohri celebrations from Bhopal, Madhya Pradesh pic.twitter.com/wXaZv5zy81
— ANI (@ANI) January 13, 2019
इस मौके पर लोगों ने रेवड़ियां, मूंगफली और पॉपकॉर्न (मक्के का लावा) बांटी. ये तीनों खाद्य पदार्थ लोहड़ी से संबंधित हैं.
#Visuals of #Lohri celebrations from Amritsar, Punjab pic.twitter.com/REDQwPJS1K
— ANI (@ANI) January 13, 2019
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने लोगों को इस मौके पर बधाई दी है. आप भी देखें वीडियो...
#WATCH: Himachal Pradesh CM Jai Ram Thakur participate in Lohri celebrations at his residence in Shimla. pic.twitter.com/d2W0LhvuQQ
— ANI (@ANI) January 13, 2019
इस बीच सैकड़ों श्रद्धालुओं ने रविवार को पंजाब हरियाणा और चंडीगढ़ में दसवें सिख गुरू, गुरू गोविंद सिंह के 352 वें प्रकाश पर्व के मौके पर गुरूद्वारा जाकर मत्था टेका और अरदास किया.