लोकसभा चुनाव 2019: हरियाणा में रात 8 बजे तक 65.48 फीसदी हुआ मतदान
Advertisement

लोकसभा चुनाव 2019: हरियाणा में रात 8 बजे तक 65.48 फीसदी हुआ मतदान

हरियाण के उम्मीदवारों की बात करें तो यहां 223 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. 

हरियाण की सभी 10 सीटों पर मतदान खत्म हो चुका है.

हरियाणा: देश में लोकसभा चुनाव के छठे चरण के लिए वोटिंग की खत्म हो चुकी है. हरियाण की सभी 10 सीटों पर 65.48 % वोटिंग मतदाताओं ने वोट डाला है. हालांकि  शुरुआती दौर में मतदान की प्रक्रिया थोड़ी धीमी रही. हरियाण के उम्मीदवारों की बात करें तो यहां 223 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. 

रोहतक से कांग्रेस के मौजूदा विधायक और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा इस बार सोनीपत से चुनाव लड़ रहे है. साथ ही भूपेन्द्र सिंह हुड्डा के बेटे दीपेन्द्र चुनावी मैदान में फिर अपनी किस्मत रोहतक से आजमा रहे हैं. बता दें कि दीपेन्द्र इस सीट से मौजूदा सांसद हैं. 

सुबह सात बजे मतदान शुरू होने से पहले ही राज्य भर के कई मतदाताओं को मतदान केंद्रों पर पहुंचे देखा गया. चुनाव अधिकारी के मुातबिक, "मतदान शुरू होने में किसी देरी की कोई सूचना नहीं मिली है.' केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह और कृष्णपाल गुर्जर, पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी शैलजा और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा सहित 223 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें 11 महिलाएं शामिल हैं, जिनकी किस्मत का फैसला मतदाताओं द्वारा किया जाएगा. 

भाजपा, कांग्रेस, ओम प्रकाश चौटाला की इंडियन नेशनल लोक दल (इनेलो) और जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) चुनावी मैदान में उतरी प्रमुख पार्टियां हैं. राज्य में 1.80 करोड़ से अधिक मतदाता हैं, जिनमें 83, 40,173 महिलाएं और 207 ट्रांसजेंडर शामिल हैं.

गौरतलब है कि छठे चरण में आज राजस्थान सीमा से लगे मध्यप्रदेश, हरियाणा, दिल्ली और उत्तरप्रदेश समेत सात राज्यों की 59 सीटों पर मतदान हो रहा है. साथ ही सातवें चरण में भी मध्यप्रदेश, पंजाब, उत्तरप्रदेश समेत आठ राज्यों की 59 सीटों पर मतदान होगा.

-  टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली हरियाणा के गुरुग्राम के पिनेस्ट्री स्कूल में एक मतदान केंद्र पर वोट डाला

- हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने करनाल में मतदान केंद्र पर डाला वोट 

- हरियाण में अब तक 3.74 प्रतिशत मतदान हुआ

- लोकसभा चुनाव के छठे चरण के तहत हरियाणा की सभी 10 संसदीय सीटों पर कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान जारी

- हरियाण में 12 बजे तक 23.26 प्रतिशत मतदान हुआ

- हरियाणा के रोहतक में मतदान केंद्र पर वोट डालने पहुंचे सोनीपत से कांग्रेस उम्मीदवार, भूपिंदर सिंह हुड्डा और रोहतक से कांग्रेस उम्मीदवार दीपेंद्र सिंह हुड्डा.

- हिसार लोकसभा के गांव बालावास में ग्रामीणों ने किया मतदान का बहिष्कार. 

- बूथ नम्बर 171 और 172 में 1600 के करीब वोट है, जिनमे से अब तक केवल 14 वोट ही पड़े हैं.

- ग्रामीणों का तर्क है कि 57 एकड़ पंचायती भूमि को लेकर केस चल रहा है, ऐसे में गांव में विकास कार्य नहीं हो पा रहे है. हालात यह है कि ना सरकारी डिस्पेंसरी है और ना अन्य सुविधाएं इसीलिए ग्रामीणों ने चुनाव का बहिष्कार कर दिया है.

- कैथल के सेक्टर 20 में बूथ नंबर 113 रणदीप सुरजेवाला ने परिवार के साथ डाला वोट.

- सबसे पहले रणदीप सुरजेवाला के पिता शमशेर सिंह सुरजेवाला और उनकी माता विद्या सुरजेवाला ने वोट डाला.

- उनकी माता विद्या सुरजेवाला ने पत्रकारों से कहा कि वोट डालना बहुत जरूरी है सबका वोट डालना चाहिए.

- हरियाणा में दोपहर 1 बजे तक कुल 31.77 फीसदी मतदान.

- अंबाला में 30.90 फीसदी, कुरुक्षेत्र में 38.51 फीसदी, सिरसा में 34.12 फीसदी, हिसार में 29.44 फीसदी, करनाल में 24.50 फीसदी, रोहतक में 29.50 फीसदी, सोनीपत में 31.65 फीसदी, भिवानी-महेंद्रगढ़ में 40.63 फीसदी,  गुरुग्राम में 31.70 फीसदी और फरीदाबाद में 28.73 फीसदी मतदान हुआ.

-रात 8 बजे तक देश की 59 सीटों पर 62.27% वोटिंग हुई.

-रात 8 बजे तक हरियाणा में 65.48 % वोटिंग

Trending news