दिल्ली के डिप्टी सीएम की हालत में सुधार, जल्द आ सकते हैं ICU से बाहर
Advertisement

दिल्ली के डिप्टी सीएम की हालत में सुधार, जल्द आ सकते हैं ICU से बाहर

सिसोदिया के कार्यालय के एक अधिकारी ने कहा, 'उनके स्वास्थ्य से जुड़े पहलू अब बेहतर हैं. उनकी सेहत में सुधार हुआ है और आज उन्हें आईसीयू से सामान्य वार्ड में भेज दिया जाएगा.'

मैक्स साकेत में भर्ती डिप्टी सीएम की हालत में सुधार है....

नई दिल्ली : कोविड-19 (Covid-19) और डेंगू (Dengue) का सामना कर रहे दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Deputy CM Manish Sisodia) की तबीयत में सुधार हुआ है. उन्हें जल्द ही आईसीयू (ICU) से सामान्य वार्ड (Genral Ward) में शिफ्ट किया जा सकता है. मैक्स अस्पताल के सूत्रों के मुताबिक फिलहाल सिसोदिया की तबीयत पहले से बेहतर है.

  1. सिसोदिया की तबीयत में सुधार
  2. आईसीयू से आ सकते हैं बाहर
  3. कोरोना के बाद थे डेंगू से पीड़ित

प्लाज्मा थैरेपी से हुआ फायदा
शुक्रवार को उनको प्लाज्मा थैरेपी दी गई थी. डिप्टी सीएम सिसोदिया को बृहस्पतिवार शाम प्लेटलेट की संख्या गिरने और ऑक्सीजन का स्तर कम होने के चलते साकेत के मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वहीं पर उनका इलाज चल रहा है, जहां डॉक्टरों की एक टीम उनकी सेहत की निगरानी कर रही है. 

सरकारी अधिकारी ने दी अच्छी खबर
सिसोदिया के कार्यालय के एक अधिकारी ने कहा, 'उनके स्वास्थ्य से जुड़े पहलू अब बेहतर हैं. उनकी सेहत में सुधार हुआ है और आज उन्हें आईसीयू से सामान्य वार्ड में भेज दिया जाएगा.'

गौरतलब है कि दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया 14 सितंबर को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे. उसके बाद वह घर में ही आइसोलेशन में थे, लेकिन बुधवार को उन्हें इलाज के लिये दिल्ली के लोक नायक जय प्रकाश (Lok Nayak Jai Prakash Hospital) अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इसके अगले दिन उन्हें डेंगू हो गया था, जिसके बाद उन्हें साकेत के मैक्स अस्पताल के आईसीयू में भर्ती किया गया था.

LIVE TV
 

Trending news