कोरोना के बाद डेंगू से बिगड़ी मनीष सिसोदिया की हालत, ऑक्सीजन लेवल में कमी के बाद मैक्स साकेत में शिफ्ट
Advertisement

कोरोना के बाद डेंगू से बिगड़ी मनीष सिसोदिया की हालत, ऑक्सीजन लेवल में कमी के बाद मैक्स साकेत में शिफ्ट

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री सिसोदिया को बुखार और ऑक्सीजन लेवल में कमी की वजह से उन्हे 23 तारीख को एलएनजेपी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. डॉक्टरों के मुताबिक उनका दोबारा से कोरोना टेस्ट हुआ था जिसकी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी. 

फाइल फोटो

नई दिल्‍ली: दिल्‍ली के उपमुख्‍यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) की तबीयत और बिगड़ने के बाद उन्हे राजधानी के एलएनजेपी अस्पताल से साकेत के मैक्‍स अस्‍पताल शिफ्ट किया गया है. ये जानकारी उपमुख्‍यमंत्री दफ्तर की तरफ से दी गई. डिप्टी सीएम पहले से कोरोना संक्रमित थे लेकिन इस बीच डेंगू की शिकायत के कारण उनकी ब्लड प्लेटलेट्स में कमी आने की वजह से ये फैसला लेना पड़ा. 

  1. दिल्ली के डिप्टी सीएम मैक्स अस्पताल में शिफ्ट
  2. कोरोना के बाद डेंगू से भी पीड़ित हुए सिसोदिया
  3. ऑक्सीजन लेवल में कमी के चलते बढ़ी चिंता 

ऑक्सीजन लेवल में हुई थी कमी
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री सिसोदिया को बुखार और ऑक्सीजन लेवल में कमी की वजह से उन्हे 23 तारीख को एलएनजेपी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. डॉक्टरों के मुताबिक उनका दोबारा से कोरोना टेस्ट हुआ था जिसकी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी. 

डॉक्‍टरों की एक टीम लगातार उनकी स्थिति की निगरानी कर रही है. इससे पहले एलएनजेपी के डॉयरेक्टर डॉ. सुरेश कुमार ने बताया था कि उन्हे पहले सिर्फ बुखार था, लेकिन गुरुवार को उनकी प्लेटलेट्स में गिरावट आई. 

VIDEO

13 तारीख को बिगड़ी थी तबीयत
इससे पहले सिसोदिया को 13 सितंबर को भी बुखार आने पर कोरोना जांच हुई जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. उन्होने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी थी. वहीं अस्पताल में भर्ती होने से पहले उप मुख्यमंत्री अपने होम आइसोलेशन के दौरान भी सक्रिय होकर अपना काम कर रहे थे. डीयू के कुछ कॉलेजों में फंड संबंधी विवाद को लेकर उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की थी.

LIVE TV

Trending news