दिल्ली भाजपा प्रमुख मनोज तिवारी यहां पार्टी की एक रैली में सेना की वर्दी में पहुंचे जिसकी आलोचना हो रही है.
Trending Photos
नई दिल्ली: दिल्ली भाजपा प्रमुख मनोज तिवारी यहां पार्टी की एक रैली में सेना की वर्दी में पहुंचे जिसकी आलोचना हो रही है. तिवारी ने सेना की वर्दी पहनकर शनिवार को अपने उत्तर पूर्व दिल्ली लोकसभा क्षेत्र में यमुना विहार इलाके में भाजपा की बाइक रैली को हरी झंडी दिखाई. आलोचना होने पर तिवारी ने रविवार को ट्वीट किया, ‘‘मैंने इसलिए वर्दी पहनी क्योंकि मुझे अपनी सेना पर गर्व है.
I wore simply because I felt proud of my Army.I am not in Indian army but i was expressing my feeling of solidarity.Why should it be treated like an insult?
I have the highest regard for our Army
By logic tomorrow If I wear a Nehru Jacket will it be an insult to Jawaharlal nehru? https://t.co/MqMXPEqxsu— Manoj Tiwari (@ManojTiwariMP) March 3, 2019
#BJPVIjaySankalpBikeRally में लोगों का जोश और जुनून देखते बन रहा था .. फूलों की वर्षा के बीच भारत माता की जय @narendramodi ज़िंदाबाद #अभिनंदन का अभिनंदन..
@AmitShah जी @BJP4India की सोच को नमन है @BJP4Delhi pic.twitter.com/cdrOkDXO9b— Manoj Tiwari (@ManojTiwariMP) March 2, 2019
मैं भारतीय सेना में नहीं हूं लेकिन मैं एकजुटता में अपनी भावनाएं व्यक्त कर रहा था. इसे अपमान के तौर पर क्यों लिया जाना चाहिए? मैं अपनी सेना का बहुत सम्मान करता हूं. अगर कल मैं नेहरू जैकेट पहन लूं तो क्या यह जवाहरलाल नेहरू का अपमान होगा?’’ तृणमूल कांग्रेस के सांसद डेरेक ओ’ब्रायन ने कहा कि यह तिवारी का ‘‘शर्मनाक कृत्य’’ है.