राजधानी में बढ़ते प्रदूषण के बाद नॉर्थ दिल्ली MCD ने पेड़ो पर पानी का किया छिड़काव
Advertisement

राजधानी में बढ़ते प्रदूषण के बाद नॉर्थ दिल्ली MCD ने पेड़ो पर पानी का किया छिड़काव

प्रदूषण की रोकथाम के प्रयास में पेड़ो के उपर जमी घूल को हटाने के लिए आज सुबह से नॉ़र्थ MCD इस काम में लगी हुई है.

नॉर्थ दिल्ली में MCD की गाड़ी पानी का कर रही छिड़काव (फोटो साभार- ANI)

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में दीवाली के बाद दिल्ली-NCR में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए नॉर्थ दिल्ली MCD ने दिल्ली विश्वविधालय और उसके आस-पास के इलाके में पेड़ो पर पानी का छिड़काव किया है. प्रदूषण की रोकथाम के लिए और पेड़ो के उपर जमी घूल को हटाने के लिए को हटाने के लिए आज सुबह से नॉ़र्थ MCD इस काम में लगी हुई है. फिलहाल नॉर्थ दिल्ली के इस इलाके में प्रदूषण खतरनाक स्तर पर है.

fallback
(फोटो साभार -ANI)

 

दिवाली के दो दिन के राजधानी दिल्ली में प्रदूषण का स्तर काफी बढ़ा हुआ है. जहां तक राजधानी दिल्ली की बात है तो यहां के आनंद विहार इलाके में शुक्रवार सुबह 7 बजे प्रदूषण का स्तर सबसे ज्यादा दर्ज किया गया. आज (9 नवंबर) सुबह 6 बजे कुल एयर क्वॉलिटी इंडेक्स (AQI) PM 10 506 रेकॉर्ड किया गया. वहीं आनंद विहार में हवा की गुणवत्ता इंडेक्स पैमाने पर 343 (AQI) दर्ज की गई. वहीं चाणक्यपुरी स्थित अमेरिकी दूतावास के इलाके में हवा की गुणवत्ता इंडेक्स पैमाने पर 467 (AQI) दर्ज की गई. इसके अलावा दिल्ली से सटे नोएडा, फरीदाबाद, गाजियाबाद और गुरुग्राम में शुक्रवार सुबह आसमान में धुंध छाए दिखे थें.

 

Trending news