लापरवाही: दिल्ली के आउटर रिंग रोड पर बेकाबू ट्रक ने कई वाहनों को रौंदा, कई लोग घायल
Advertisement
trendingNow1432100

लापरवाही: दिल्ली के आउटर रिंग रोड पर बेकाबू ट्रक ने कई वाहनों को रौंदा, कई लोग घायल

चश्मदीदों के मुताबिक इस बेकाबू ट्रक ने पांच कारों और पांच मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मारी

नई दिल्ली में शनिवार को हुए सड़क हादसे में फंसी कार.

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार को एक भीषण सड़क दुर्घटना हुई. यह हादसा शहर के आउटर रिंग रोड पर पीतमपुरा और रोहिणी के बीच हुई. यहां बने एलिवेटेड रोड पर एक ट्रक ने कई गाड़ियों को एक साथ जोरदार टक्कर मार दी. बस हरियाणा रोडवेज की थी. इस हादसे में कई लोग घायल हो गए हैं. कुछ लोगों को चोट ज्यादा लगी है. हालांकि, अभी तक किसी के भी मरने की खबर नहीं है. चश्मदीदों के मुताबिक इस बेकाबू ट्रक ने पांच कारों और पांच मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मारी. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने ट्रक ड्राइवर को पकड़ने का प्रयास किया मगर वह भागने में सफल रहा.  

  1. यह हादसा शहर के आउटर रिंग रोड पर पीतमपुरा और रोहिणी के बीच हुआ.

 

fallback

 

इसे भी पढ़ें: बागपत : दिल्‍ली-यमुनोत्री हाईवे पर स्‍कूल बस में ट्रक ने मारी टक्‍कर, एक बच्‍चे की मौत

मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया है. हादसे की वजह से रोड पर भयंकर जाम भी लग गया है, जिसकी वजह से वाहनों की रफ्तार पूरी तरह से थम गई है. हादसे में कई गाडि़यों के परखच्चे उड़ गए हैं. पुलिस दुर्घटनास्थल के पास स्थिति को सामान्य करने में तेजी से जुटी है. हाल ही में नंदनगरी इलाके में जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर गोल चक्कर पर दर्दनाक हादसा हुआ था. इस हादसे में दादी और पोते दोनों की मौत हो गई थी.

Trending news