SC के वकील महमूद प्राचा का विवादित बयान, मॉब लिंचिंग के खिलाफ अल्पसंख्यक हथियार उठाएं
topStories1hindi551070

SC के वकील महमूद प्राचा का विवादित बयान, मॉब लिंचिंग के खिलाफ अल्पसंख्यक हथियार उठाएं

महमूद प्राचा की राजनैतिक तौर नजदीकियां दिल्ली की पूर्व सीएम शीला दीक्षित से रही है और हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव के दौरान महमूद प्राचा पर्दे के पीछे कई जिम्मेदारियां संभाले हुए थे. 

SC के वकील महमूद प्राचा का विवादित बयान, मॉब लिंचिंग के खिलाफ अल्पसंख्यक हथियार उठाएं

नई दिल्ली: सीनियर एडवोकेट और सामाजिक कार्यकर्ता के तौर पर पहचान रखने वाले महमूद प्राचा ने मीडिया के सामने अल्पसंख्यको को उकसाने वाला बयान दिया है. दिल्ली के प्रेस क्लब ऑफ इंडिया में मीडिया को बुलाकर महमूद प्राचा ने कहा कि अब वक़्त आ गया है कि अल्पसंख्यक और एससी समाज के लोगों को अपनी हिफाज़त के लिए कानूनी तौर पर हथियार रखने चाहिये और इन्हें अपनी हिफाज़त में चलाना चाहिए क्योंकि कानून हमें इसकी इज़ाज़त देता है. बढ़ते मॉब लिंचिंग के मामलों के मद्देनजर महमूद प्राचा ने इसे जरूरी बताया और कहा कि इसी महीने की 26 तारीख़ को वो लखनऊ में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे.


लाइव टीवी

Trending news