नाइजीरियाई युवक ने भारत में हर्बल ऑयल बेचने के नाम पर की ठगी, पुलिस ने किया गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow1539754

नाइजीरियाई युवक ने भारत में हर्बल ऑयल बेचने के नाम पर की ठगी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

आरोपी ने एक वेबसाइट भी महावीर हर्बल नाम से बनाई और एक घाना की कम्पनी के नाम से बनाई.

नाइजीरियाई युवक ने भारत में हर्बल ऑयल बेचने के नाम पर की ठगी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की साइबर क्राइम यूनिट ने हर्बल आयल बेचने के फर्जीवाड़े के आरोपी गिलबर्ड पेट्रो नाम के ठग को गिरफ़्तार किया है. ये नाइजीरिया का मूल निवासी है. पिछले 10 साल से इंडिया में रहता था इसका वीजा भी फर्जी है जिसे नाइजीरिया से बनाया गया है. ये लिंकडिन नाम की प्रोफेशनल नेटवर्किंग साइट से उन लोगों को अपने जाल में फंसाता था जो लोग बिजनेस करने के लिए तैयार रहते थे. उन्हें यह झांसा दिया जाता था कि वो सीधा नाइजीरिया से माल नही खरीद सकते.

इसलिए आपके माध्यम से इसे खरीदकर बेच सकते हैं. घाना की एक कम्पनी हर्बल आयल को ऊंचे दामो पर खरीदती है अगर इंडिया में उसे प्रेक्योर किया जाय तो इंडिया में उसकी कीमत 25 लाख प्रति लीटर है और घाना में ये 45 लाख प्रति लीटर के रेट से सेल होता है 20 लाख का मुनाफा दिखाकर ये प्रोडक्ट खरीदने के लिए एडवांस लेते थे.

एक वेबसाइट भी महावीर हर्बल नाम से बनाई और एक घाना की कम्पनी के नाम से बनाई. इसी वजह से कुछ पीड़ितों से इसने लगभग डेढ़ करोड़ की जालसाजी की. लोगों को फर्जी ईमेल के जरिये अपना शिकार बनाया करता था.

 

Trending news