फांसी देने से पहले जारी होता है ब्लैक वॉरंट जिसे डेथ वॉरंट भी कहते हैं..पढ़ें इसमें क्या लिखा होता है?
topStories1hindi609221

फांसी देने से पहले जारी होता है ब्लैक वॉरंट जिसे डेथ वॉरंट भी कहते हैं..पढ़ें इसमें क्या लिखा होता है?

जेल प्रशासन के पास डेथ वॉरंट नहीं आ जाता है तब तक जेल प्रशासन किसी दोषी को फांसी पर नहीं लटका सकता है.

फांसी देने से पहले जारी होता है ब्लैक वॉरंट जिसे डेथ वॉरंट भी कहते हैं..पढ़ें इसमें क्या लिखा होता है?

नई दिल्ली: निर्भया केस (nirbhaya case) के दोषियों की फांसी का मामला एक बार पिर सुर्खियों में है. यह बात बहुत कम लोगों को पता है कि जब तक जेल प्रशासन के पास डेथ वॉरंट (Death warrant) नहीं आ जाता है तब तक जेल प्रशासन किसी दोषी को फांसी पर नहीं लटका सकता है..


लाइव टीवी

Trending news