मास्क न लगाने और सरेराह थूकने से टोका, तो शराबियों ने की कॉन्स्टेबल की पिटाई
Advertisement
trendingNow1705041

मास्क न लगाने और सरेराह थूकने से टोका, तो शराबियों ने की कॉन्स्टेबल की पिटाई

1 जुलाई शाम करीब 7 बजे ड्यूटी पर तैनात कॉन्स्टेबल पूरण मल ने तीन लड़कों को सड़क पर थूकने और मास्क न लगाने पर टोका तो तीनों युवक भड़क गए.

शराब के नशे में धुत आरोपी कॉन्स्टेबल से भिड़ गए.

नई दिल्ली: जहां पूरा देश इस वक्त कोरोना महामारी (Corona Pandemic) से जूझ रहा है. वहीं कुछ लोग इस महामारी से बचने के नियमों को ताक पर रख रहे हैं. मामला देश की राजधानी दिल्ली के सिविल लाइन इलाके का है. 

जहां 1 जुलाई शाम करीब 7 बजे ड्यूटी पर तैनात कॉन्स्टेबल पूरण मल ने तीन लड़कों को सड़क पर थूकने और मास्क न लगाने पर टोका तो तीनों युवक भड़क गए. पहले उनकी कुछ देर तक कॉन्स्टेबल के साथ बहस हुई. उसके बाद अचानक तीनों लड़कों ने कॉन्स्टेबल पूरण मल को पीटना शुरू कर दिया. खुद को घिरता देखे कॉन्स्टेबल ने कंट्रोल रूम में फोन किया. मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने आरोपी लड़कों को गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढ़ें- शादी के दूसरे दिन दुल्हन ने की खुदकुशी, आईने पर सुसाइड नोट में लिखी ये बात

तीनों आरोपियों की पहचान जितेंद्र कुमार, अभिषेक और कुलदीप के रूप में हुई है. तीनों दिल्ली के अलग-अलग इलाकों के रहने वाले हैं. जब तीनों का मेडिकल करवाया गया तो पता चला की तीनों शराब के नशे में हैं. तीनों आरोपियों के खिलाफ सिविल लाइन थाने की पुलिस ने आईपीसी की धारा 186, 353, 332,188,34 और डीएम एक्ट 51 के तहत केस दर्ज कर लिया है. 

Trending news