हिसार के 100 संवेदनशील और 17 अति संवेदनशील बूथों पर होगी वेब कास्टिंग, तैयारियां पूरी
Advertisement

हिसार के 100 संवेदनशील और 17 अति संवेदनशील बूथों पर होगी वेब कास्टिंग, तैयारियां पूरी

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त अशोक कुमार मीणा ने विधानसभा चुनाव के संबंध में की गई तैयारियों व प्रबंधों के संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि जिला में 100 वल्नेरेबल व 17 क्रिटिकल बूथों की पहचान की गई है.

चुनाव प्रबंधों की जानकारी देते जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त अशोक कुमार मीणा

हिसार: हरियाणा विधानसभा चुनाव के मद्देनजर हिसार में भी पूरी तैयारियां की गई है. बकायदा जिला प्रशासन ने विशेष एप भी तैयार करवाए हैं. कम्युनिकेशन प्लान एप पिछले लोकसभा चुनाव में हिसार के डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अशोक मीणा ने तैयार करवाया था. इस बार उसका पूरे प्रदेश में इस्तेमाल हो रहा है. कल होने वाले मतदान के दौरान हिसार जिला के 100 वल्नेरेबल व 17 क्रिटिकल मतदान केंद्रों पर प्रशासन, चुनाव आयोग व सुरक्षा बलों की विशेष नजर रहेगी. किसी भी मतदान केंद्र पर गड़बड़ी करने वाले शरारती तत्वों से सख्ती से निपटा जाएगा.

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त अशोक कुमार मीणा ने विधानसभा चुनाव के संबंध में की गई तैयारियों व प्रबंधों के संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि जिला में 100 वल्नेरेबल व 17 क्रिटिकल बूथों की पहचान की गई है. इन सभी बूथों की वेब कास्टिंग की जाएगी जिसके माध्यम से वहां हो रही प्रत्येक गतिविधि न केवल रिकॉर्ड होगी बल्कि इनकी पल-पल की जानकारी व वीडियो चुनाव आयोग व प्रशासन तक भी पहुंचेगी.

इसके साथ ही इन सभी बूथों पर समुचित संख्या में सुरक्षाकर्मी भी तैनात किए जाएंगे. जिला में सी-विजिल एप पर 612 शिकायतें प्राप्त हुई हैं, जिनमें से एक भी शिकायत पेंडिंग नहीं है. इसी प्रकार एनजीआरएस से आमजन की 1400 शिकायतें प्राप्त हुईं थीं, जिनमें से केवल 4 शिकायतें पेंडिंग हैं. प्रत्याशियों द्वारा ली जाने वाली कोई परमिशन भी पेंडिंग नहीं है.

पिछले लोकसभा चुनाव के दौरान जिला में लागू किया गया कम्युनिकेशन प्लान एप इस बार प्रदेश के सभी जिलों में अपनाया गया है. जिला में 102 सेक्टर ऑफिसर नियुक्त किए गए हैं जिनके साथ मास्टर ट्रेनर व अतिरिक्त ईवीएम मशीनें रहेंगी. मशीनों की खराबी को ठीक करवाने व जरूरत के अनुसार इन्हें बदलने की जिम्मेदारी सेक्टर ऑफिसर्स की होगी. इसी प्रकार 61 जोनल मजिस्ट्रेट के नेतृव में क्विक रिस्पोंस टीमें गठित की गई हैं.

जिला में भारी संख्या में पुलिस कर्मी व होम गार्ड के जवान नियुक्त किए गए हैं. इनके अलावा सुरक्षा प्रबंधों के लिए पैरा मिलिट्री फोर्स व अन्य सुरक्षा एजेंसियां नियुक्त की गई हैं. निष्पक्ष व स्वतंत्र चुनाव के लिए निगरानी टीमें गठित की गई हैं जिनके माध्यम से अवैध शराब व नकदी भी पकड़ी जा रही है. टीमों द्वारा रात को भी निगरानी की जा रही है.

हिसार जिला की 7 विधानसभाओं में इतने वोटर
जिला में सात विधानसभा क्षेत्र में 1294 बूथ बनाए गए हैं जिन पर 1244503 मतदाता कल 21 अक्तूबर को मतदान करेंगे. इनमें 670303 पुरुष मतदाता जबकि 574200 महिला मतदाता शामिल हैं. आदमपुर में 162720, उकलाना में 196278, नारनौंद में 198349, हांसी में 183360, बरवाला में 172792, हिसार में 165025, नलवा विधानसभा क्षेत्र में 165979 मतदाता हैं. उन्होंने बताया कि आदमपुर में 180, उकलाना में 203, नारनौंद में 221, हांसी में 193, बरवाला में 173, हिसार में 144 व नलवा में 180 बूथ बनाए गए हैं.

Trending news