जामिया मेट्रो स्टेशन पर पिस्तौल और कारतूस के साथ युवक पकड़ा गया, पूछताछ जारी
Advertisement
trendingNow1620472

जामिया मेट्रो स्टेशन पर पिस्तौल और कारतूस के साथ युवक पकड़ा गया, पूछताछ जारी

शख्स पिस्तौल लेकर मेट्रो स्टेशन पर पहुंचा था जहां सुरक्षा जांच में पकड़ा गया. 

जामिया मेट्रो स्टेशन पर पिस्तौल और कारतूस के साथ युवक पकड़ा गया, पूछताछ जारी

नई दिल्ली: जामिया मेट्रो स्टेशन (Jamia Metro Station) पर एक शख्स को पिस्तौल के साथ पकड़ा गया है. शख्स के पास से 5 राउंड कारतूस भी बरामद किए गए हैं. जानकारी के मुताबिक सोमवार सुबह 10 बजकर 20 मिनट पर आमिर हमजा खान नाम के एक शख्स को जामिया स्टेशन पर पकड़ा गया. शख्स पिस्तौल लेकर मेट्रो स्टेशन पर पहुंचा था जहां सुरक्षा जांच में पकड़ा गया. सुरक्षाकर्मियों ने आमिर के पास से पांच राउंड कारतूस भी बरामद किए हैं. सीआईएफ ने आरोपी को लोकल पुलिस के हवाले कर दिया है. 

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आमिर मवाना, मेरठ का रहने वाला है. वह जामिया इलाके में रहता हैं और नोएडा सेक्टर 62 के एक प्राइवेट कॉलेज से पढ़ाई कर रहा है. पुलिस अधिकारी आमीर से पूछताछ कर रहे हैं. अब तक उसने पुलिस को यह नहीं बताया है कि उसके बैग में पिस्तौल और कारतूस कहां से आए. 

लाइव टीवी देखें

Trending news