गंगाराम हॉस्पिटल पर FIR के मामले में दिल्ली HC ने सरकार को जारी किया नोटिस
Advertisement
trendingNow1696217

गंगाराम हॉस्पिटल पर FIR के मामले में दिल्ली HC ने सरकार को जारी किया नोटिस

अस्पताल प्रबंधन ने अपने खिलाफ दर्ज FIR के खिलाफ हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की.

फाइल फोटो

नई दिल्ली:  सर गंगा राम अस्पताल के खिलाफ दर्ज हुई FIR के मामले में दिल्ली हाईकोर्ट ने दिल्ली सरकार को नोटिस जारी किया है. मामले की अगली सुनवाई 11 अगस्त को होगी.

  1. गंगाराम हॉस्पिटल पर FIR का मामला
  2. दिल्ली HC ने सरकार को जारी किया नोटिस
  3. मामले की अगली सुनवाई 11 अगस्त को होगी
  4.  

अस्पताल प्रबंधन ने अपने खिलाफ दर्ज FIR के खिलाफ हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की. बता दें कि कोरोना (Corona) मामले में लापरवाही के आरोप में गंगाराम अस्पताल पर  FIR दर्ज हुई है. 

दिल्ली सरकार ने महामारी रोग अधिनियम के उल्लंघन के लिए सर गंगाराम अस्पताल पर FIR  दर्ज करने का आदेश दिया था. 

ये भी पढ़ें- कमजोर पड़ चुका है कोरोना वायरस, जल्द आने वाला है इस संक्रमण का टीका

बता दें कि कोरोना ने देशभर में हड़कंप मचाया हुआ है. वायरस के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. देश में अब तक कुल पॉजिटिव मामले 3,32,424 हैं. इसमें से 1,69798 लोग अब तक ठीक हो चुके हैं. वहीं 9520 लोगों की इस वायरस की वजह से अब तक मौत हो चुकी है. 
 
बीते 24 घन्टे में 11,502 नए मामले सामने आए हैं और 325 लोगों की मौत हुई है. हालांकि राहत की बात ये है कि रिकवरी रेट में बढ़ोतरी हुई है और इसका प्रतिशत 51.07 है. पिछले 24 घन्टे में 7419 कोरोना के मरीज ठीक हुए हैं.

देश में अब तक 57,74,133 कोरोना के सैम्पल की जांच हो चुकी है. पिछले 24 घन्टे में 1,15,519 सैम्पल का टेस्ट हुआ. 

बता दें कि दिल्ली में कोरोना ने रविवार को जमकर कहर बरपाया था. रविवार को दिल्ली में कोरोना के 24 घंटे में 2,224 नए मामले सामने आए थे और 56 लोगों की मौत हुई थी. ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 878 है. दिल्ली में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 41182 हो गए हैं. 

ये भी देखें- 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news